INDIAN GEOGRAPHY
1.निम्न लिखित में से कौनसा चक्रवात नहीं है?
(अ ) टार्नेडो
(ब ) हरिकेन
(स ) टाइफून
(द )सिरोको (द )
1. Which of the following
is not a cyclone?
(A) Tornado
(B) Hurricane
(C) Typhoon
(D) Sirocco (D)
2. उत्तरी गोलार्द्ध को कहा जाता है ?
(अ ) स्थल गोलार्द्ध
(ब ) जल गोलार्द्ध
(स ) जलीय ग्रह
(द ) इनमें से कोई नहीं (अ )
2. The Northern Hemisphere
is called?
(A) Land Hemisphere
(B) Water Hemisphere
(C) Aquatic Planets
(D) None of these
3. सागर की सबसे अधिक गहराई है ?
(अ ) एल्युशियन गर्त
(ब ) जापान गर्त
(स ) मेरियाना गर्त
(द )जावा गर्त (स )
3. Which is the highest
depth of the ocean?
(A) Allian Trench
(B) Japan Trench
(C) Mariana Trench
(D) Java Trough (C)
4.सबसे अधिक लवणता का क्षेत्र है –
(अ) सागर का उष्ण कटिबंधीय भाग
(ब ) सागर का शीतोष्ण कटिबंधीय भाग
(स ) सागर का शीत कटिबंधीय भाग
(द ) उपर्युक्त में से कोई नहीं (अ)
4. The area of highest
salinity is -
(A) Tropical part of the
ocean
(B) The tropical part of the ocean
(C) the tropical part of the ocean
(D) None of the above
5. शीत ऋतु में उत्तर-पश्चिम भारत में किस
प्रकार की वर्षा होती है ?
(अ ) चक्रवाती वर्षा
(ब ) पर्वतकृत वर्षा
(स ) संवहनीय वर्षा
(द ) प्रति चक्रवाती वर्षा (अ )
5. What type of rainfall
occurs in northwest India during the winter season?
(A) Cyclonic Rain
(B) Mounted Rain
(C) Sustainable Rain
(D) Per Cyclone Rain
6. कौनसा एक विरल जनसंख्या का क्षेत्र नहीं
है ?
(अ ) ठंडा धुर्वीय प्रदेश
(ब ) सहारा
(स ) दक्षिण – पूर्वी एशिया
(द ) कालाहारी (स )
6. Which is not a sparse
population area?
(A) cold polar region
(B) Sahara
(C) South-East Asia
(D) Kalahari (C)
7. विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है –
(अ ) भारत
(ब ) श्रीलंका
(स ) चीन
(द )बांग्लादेश (स )
7. The world's largest rice
producing country is -
(A) India
(B) Sri Lanka
(C) China
(D) Bangladesh (C)
8. एशिया की सबसे बड़ी गन्दी बस्ती है –
(अ ) टोकियो
(ब ) सिंगापुर
(स ) कोलकाता
(द ) धारावी (मुंबई) (द )
8. The largest slum in Asia
is -
(A) Tokyo
(B) Singapore
(C) Kolkata
(D) Dharavi (Mumbai) (D)
9. माउन्ट गाडविन आस्टिन स्थित है –
(अ ) लद्दाख
(ब ) महान हिमालय
(स ) कराकोरम
(द ) जस्कर श्रेणी में (स )
9. Mount Gadwin Austin is
located -
(A) Ladakh
(B) Great Himalayas
(C) Karakoram
(D) Zaskar Range (C)
10. प्रसिद्ध ‘ कश्मीर घाटी ’ स्थित है –
(अ ) महान हिमालय और पीर पंजाल श्रेणी के
बीच
(ब ) लघु हिमालय और शिवालिक के बीच
(स ) चिनाब घाटी में
(द ) जोजिला और कारगिल के बीच (अ )
10. The famous 'Kashmir
Valley' is located -
(A) Between the Great
Himalayas and the Pir Panjal Range
(B) Between the miniature
Himalayas and the Shivalik
(C) In Chenab Valley
(D) Between Zojila and Kargil (A)
11. निम्नांकित में से कौनसी नदी अमरकंटक से निकलती है ?
(अ ) महानदी
(ब ) नर्मदा
(स ) सोन
(द ) गोदावरी (ब )
11. Which of the following
river originates from Amarkantak?
(A) Mahanadi
(B) Narmada
(C) Son
(D) Godavari (B)
12. भारत का नूनमती तेल शोधक कारखाना
स्थित है -
(अ ) बिहार
(ब ) महाराष्ट्र
(स ) असम
(द ) केरल (स )
12. 12. India's Noonmati oil refinery is located in -
(A) Bihar
(B) Maharashtra
(C) Assam
(D) Kerala (C)
13. नामदाफा बाघ अभयारण्य किस राज्य में
स्थित है ?
(अ ) अरुणाचल प्रदेश
(ब ) केरल
(स ) तमिलनाडु
(द ) बिहार (अ )
13. Namdapha tiger reserve
is located in which state?
(A) Arunachal Pradesh
(B) Kerala
(C) Tamil Nadu
(D) Bihar
14. पेंशिला पहाड़ी दर्रा जोड़ता है –
(अ ) श्रीनगर को लेह से
(ब ) सिक्किम को तिब्बत से
(स ) हिमाचल प्रदेश को कारगिल से
(द ) हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से (स )
14. Pencila mountain pass connects -
(A) Srinagar to Leh
(B)
Sikkim to Tibet
(C) Himachal Pradesh to Kargil
(D) Himachal Pradesh to Tibet
15. जिप्सम का प्रमुख उत्पादक राज्य कौनसा
है ?
(अ ) मध्य प्रदेश
(ब ) राजस्थान
(स ) उड़ीसा
(द ) तमिलनाडु
15. Which is the major
producing state of gypsum?
(A) Madhya Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Orissa
(D) Tamil Nadu
16. निम्नांकित क्षेत्रों में से कौन से
में भारत वर्ष का अधिकतम पेट्रोलियम भंडार पाया जाता है ?
(अ ) मुंबई –उच्च
(ब )गोदावरी बेसिन
(स ) गुजरात तट
(द ) ब्रह्मपुत्र घाटी (अ )
16. In which of the
following areas is the maximum petroleum reserves of India found in the year?
(A) Mumbai - High
(B) Godavari Basin
(C) Gujarat coast
(D)
Brahmaputra valley
17. लोहागढ़ किला स्थित है ?
(अ ) जयपुर
(ब ) कोटा
(स ) भरतपुर
(द ) धौलपुर (स )
17. Where is Lohagarh Fort
located?
(A) Jaipur
(B) Kota
(C) Bharatpur
(D) Dhaulpur (C)
18.जायल बजरी कटक किस जिले में स्थित है ?
(अ ) बाड़मेर
(ब ) नागौर
(स ) सीकर
(द ) चुरू (ब )
18. Jayal Gravel Cuttack is
located in which district?
(A) Barmer
(B) Nagaur
(C) Sikar
(D) Churu (B)
19. बांकापट्टी क्षेत्र किस जिले में है ?
(अ ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स ) सीकर
(द ) झुन्झुनू (द )
19. Bankapatti region is in
which district?
(A) Jodhpur
(B) Bikaner
(C) Sikar
(D) Jhunjhunu (D)
20. चम्बल नदी का उद्गम है –
(अ ) कुम्भलगढ़ पहाड़ी
(ब ) माउन्ट आबू
(स ) अलवर पहाड़ी
(द ) जानापाव पहाड़ियां (द )
20. The origin of the river
Chambal is -
(A) Kumbhalgarh Hill
(B) Mount Abu
(C) Alwar Hills
(D)
Janapav Hills
21. सूर्य शक्ति के उत्पादन की उपयुक्त
दशायें पायी जाती है –
(अ ) तमिलनाडु
(ब)राजस्थान
(स ) उत्तराखंड
(द ) मध्यप्रदेश (ब)
21. Appropriate conditions
for the production of solar energy are found -
(A) Tamil Nadu
(B) Rajasthan
(C) Uttarakhand
(D)
Madhya Pradesh
22. निम्नांकित झीलों में से कौनसी मीठे
पानी की झील है ?
(अ ) सांभर झील
(ब ) देबर झील
(स ) फलोदी
(द) डीडवाना (ब )
22. Which of the following
lakes is a freshwater lake?
(A) Sambhar Lake
(B) Debar Lake
(C) Phalodi
(D) Didwana
23. निम्नांकित वृक्षों में से कौन-सा
राजस्थान का कल्पतरु कहलाता है ?
(अ ) सागवान
(ब ) आम
(स ) नीम
(द ) खेजड़ी (द )
23. Which of the following
trees is called Kalpataru of Rajasthan?
(A) Teak
(B) Mango
(C) Neem
(D) Khejdi (D)
24. मेनाल जलप्रपात किस जिले में स्थित है
?
(अ ) चितौड़गढ़
(ब ) बूंदी
( स ) भीलवाड़ा
(द ) राजसमन्द ( स )
24. Mainal waterfall is
located in which district?
(A) Chittorgarh
(B) Bundi
(C) Bhilwara
(D) Rajsamand
25. डायनासोर पृथ्वी पर प्रथम बार कब दिखाई दिए –
(अ ) प्रमियन काल
(ब ) जुरेसिक काल
(स ) क्रिटेशियस काल
(द ) ट्रीयासिक काल (ब )
25. When did dinosaurs first
appear on Earth?
(A) Pramian period
(B) Jurassic period
(C) Cretaceous period
(D) Triassic period (B)