भारतीय भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions related to Indian geography)

भारतीय भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions related to Indian geography)

                                   


01. राजस्थान में राज्य स्तरीय  पशु मेले सबसे ज्यादा जिस जिले में लगते है, वह है

(अ) झालावाड़

(ब) नागौर      

(स) सीकर

(द) हनुमानगढ़ (ब)

 व्याख्या –  राजस्थान राज्य   में पशु मेले काफी संख्या में आयोजित किये जाते है, जिसमें प्रसिद्ध पशु मेले  नागौर ,मेड़ता ,करौली ,पुष्कर आदि स्थानों पर आयोजित किये जाते ,जिसमें नागौर जिला सबसे अधिक पशु मेला लगाता है। यहाँ परबतसर ,मेड़ता व नागौर तीन स्थानों पर पशु मेले लगते हैं जो कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में आयोजित किये जाते हैं।  

 01. The district in which state level cattle fairs are held the most in Rajasthan is –

(a) Jhalawar

(b) Nagaur     

(c) Sikar

(d)  (B)

 Explanation – A large number of cattle fairs are organized in the state of Rajasthan, in which famous cattle fairs are organized at places like Nagaur, Merta, Karauli, Pushkar etc., in which Nagaur district organizes the maximum number of cattle fairs. Here cattle fairs are held at three places Parbatsar, Merta and Nagaur, which are organized in the Shukla Paksha of Kartik month.

02. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है ,वह है

(अ) अरब सागरीय

(ब) आंतरिक अपवाह      

(स) अनिश्चित अपवाह

(द) बंगाल की खाड़ी (द)

व्याख्या - बनास की सहायक यह नदी उदयपुर जिले के बिजराल ग्राम के पास की पहाड़ियों से निकलती है।  यह देवगढ़ के समीप से होती हुई अजमेर जिले के देवली के समीप बनास नदी में मिल जाती है ,इसकी कुल लम्बाई 80 कि.मी है ,और बाद में यह बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।  

02. The drainage system of which Khari river is a part is –

(a) Arabian Sea

(b) internal runoff    

(c) indefinite runoff

(d) Bay of Bengal (D)

Explanation - This river, a tributary of Banas, originates from the hills near Bijral village of Udaipur district. It joins the Banas river near Deoli in Ajmer district, passing through Deogarh, its total length is 80 km, and later it joins the Bay of Bengal.

03. निम्न में से किसमें सिंगरौली कोयला खानें स्थित हैं ?

(अ) महानदी घाटी

(ब) गोदावाली घाटी           

(स) दामोदर घाटी

(द) सोन घाटी    (द)

व्याख्या सोन घाटी क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सिंगरौली ,उमारिया ,सोहागपुर ,तातापानी व रामकोला आदि हैं।  सिंगरौली की खान 2200 वर्ग कि.मी.भूमि पर मध्य प्रदेश के रींवा जिले तथा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले तक विस्तृत है।


 

03. In which of the following Singrauli coal mines are located?

(a) Mahanadi valley

(b) Godawali valley   

(c) Damodar Valley

(d) Soan Valley (D)

Explanation – Singrauli, Umaria, Sohagpur, Tatapani and Ramkola of Madhya Pradesh are situated in the Soan Valley region. Singrauli mine is spread over 2200 sq. km of land up to Reenwa district of Madhya Pradesh and Mirzapur district of Uttar Pradesh.

04. ‘कन्नात सिचाईं  पद्धति विकसित है

(अ) मिस्र में

(ब) ईरान में             

(स) कजाकिस्तान में

(द) न्यूजीलैंड में (ब)

व्याख्या उत्तरी अफ्रीका तथा मध्य पूर्व के देशों में कन्नात से सिचाईं होती है।  इसको कोज या फौव्वारा सिचाईं पद्धति भी कहते हैं।  जिन पर्वतों की तलहटी में जलोड़ मिट्टी जमा होती है तथा जलोड़ शंकु बने होते हैं , वहां इस प्रकार की सिचाईं  विधि मिलती है।

04. ‘Kannat’ irrigation system is developed in –

(a) Egypt

(b) Iran       

(c) Kazakhstan

(d) New Zealand (B)

Explanation – In the countries of North Africa and Middle East, irrigation is done from Kannat. It is also called coz or fountain irrigation system. In the foothills of the mountains where alluvial soil is deposited and alluvial cones are formed, this type of irrigation method is found.

05.  धामण ,करड़ एवम् अंजन है

(अ) राजस्थान में भेड़ो की किस्में

(ब) गुजरात के अरण्डी बीज की किस्में    

(स) राजस्थान में घास की किस्में

(द) गवरी नृत्य के तीन नायक (स)

व्याख्या राजस्थान एक शुष्क मरुस्थलीय क्षेत्र है।  यहाँ के जंगलों में वृक्षों के साथ साथ व विभिन्न प्रकार की घासें पाई जाती हैं।  जिनका उपयोग छप्पर बनाने ,टटिया बनाने में किया जाता है।   धामण ,करड़ एवम् अंजन राजस्थान में घास की किस्में हैं।

05. Dhaman, Karad and Anjan are –

(a) Varieties of sheep in Rajasthan

(b) Varieties of castor seeds of Gujarat     

(c) Grass varieties in Rajasthan

(d) three heroes of Gavari dance (C)

Explanation – Rajasthan is an arid desert region. Along with trees and different types of grasses are found in the forests here. Which are used in making thatch, making sacks. Dhaman, Karad and Anjan are the varieties of grass in Rajasthan.

06. माउन्ट आबू निर्मित है

(अ) ग्रेनाइट  से

(ब) चरकोकाइट से          

(स) नीस  से

(द) बलुआ पत्थर से(स)

व्याख्या यह विश्व की प्राचीनतम पर्वत क्रम है।  अरावली श्रेणी में मुख्यतः प्री कैम्बियन  काल की क्वार्टजाइट नाइस एवम् शिष्ट जैसी शिलाओं से बनी है।



06. Mount Abu is built in –

(a) granite

(b) Charcocite   

(c) Nice

(d) sandstone (C)

Explanation – This is the oldest mountain range in the world. In the Aravalli range, mainly quartzite of the Pre Cambian period is made up of rocks like Nice and Sish.

07. गरसोप्पा  जल प्रपात अवस्थित है

(अ) पश्चिमी घाट में

(ब) पूर्वी में            

(स) विन्ध्य पर्वत में  

(द) सतपुड़ा पर्वत  में (अ)

व्याख्या –   गरसोप्पा  जल प्रपात जिसे महात्मा गाँधी जल प्रपात के नाम से भी जाना जाता है । यह शरावती नदी पर स्थित है । यह पश्चिमी घाट या सह्याद्री पर्वतीय भाग पर कर्नाटक में जोग प्रपात के नाम से विख्यात है । इसकी ऊंचाई 255 मी. के करीब है।

07. Garsoppa Water Falls is located at –

(a) Western Ghats

(b) In the east      

(c) Vindhya mountain

(d) Satpura mountain (A)

Explanation – Garsoppa Falls which is also known as Mahatma Gandhi Waterfall. It is situated on the Sharavati river. It is famous as Jog Falls in Karnataka on the Western Ghats or Sahyadri hills. Its height is 255 m. is close to.

08. मचकुण्ड एवम् इन्द्रावती नदियाँ  कहाँ से  निकलती है ?

(अ) महेंद्रगिरी से

(ब) अमरकंटक से    

(स) नीलगिरी से

(द) धूपगढ़ से (अ)

व्याख्या –   ये  प्रायद्वीपीय भारत  की  बड़ी नदी गोदावरी की सहायक नदीयां  है ,जो उड़ीसा में महेंद्रगिरी पर्वत से निकल कर गोदावरी नदी में मिल जाती है ।

08. From where do the Machkund and Indravati rivers originate?

(a) Mahendragiri

(b) Amarkantak     

(c) Nilgiris

(d)  Dhoopgarh (A)

Explanation – These are the tributaries of the Godavari, the big river of peninsular India, which originates from the Mahendragiri mountain in Orissa and joins the Godavari River.

09. वायु मण्डल की जिस परत में धूलि कण एवम् जल वाष्प मिलते हैं ,वह है

(अ) समताप मण्डल

(ब) क्षोभ मण्डल       

(स) आयन मण्डल

(द) मध्य मण्डल (ब)

व्याख्या –   वायु मण्डल के सबसे निचले भाग को जिसकी ऊंचाई धरातल से लगभग 12 किमी.होती है , परिवर्तन मण्डल या क्षोभ मण्डल कहते  है जाड़े की अपेक्षा गर्मी में इसकी सीमा ऊँची हो जाती हैं । इसकी ऊंचाई पर अक्षांशों का भी प्रभाव पड़ता है I धरातलीय जीवों का सम्बन्ध इसी मण्डल से रहता है ।

09. The layer of the atmosphere in which dust particles and water vapor meet, is –

(a) Stratosphere

(b) Troposphere   

(c) Ionosphere

(d) Middle circle (B)

Explanation – The lowest part of the atmosphere, whose height is about 12 km from the surface, is called change circle or troposphere, its extent becomes higher in summer than in winter. Its altitude is also affected by the latitudes. Earth's organisms are related to this circle.

10.निम्नांकित में से कौनसा स्वच्छंद (फूटलूज ) उधोग है ?

(अ)कागज

(ब) इलेक्ट्रॉनिक्स       

(स) सीमेंट

(द) लोहा तथा इस्पात (ब)

व्याख्या –   इलेक्ट्रॉनिक उधोगों को स्वच्छंद  उधोग कहते है क्योंकि ये उधोग कच्चे माल पर आधारित नहीं होते है बल्कि ये बाजार आधारित होते है ।

10.Which of the following is a footloose industry?

(a) Paper

(b) Electronics    

(c) Cement

(d) Iron and steel (B)

Explanation – Electronic industries are called free industries because these industries are not based on raw material but they are market based.

11. निम्न में से किसे पृथ्वी का फेफड़ाकहते हैं ?

(अ) विषुवतीय वर्षा वन

(ब) टैंगा               

(स) मिश्रित वन

(द) मैन्र्गुव (अ)

व्याख्या उष्णकटिबंधीय क्षेत्र जिन्हें विषुवतीय वर्षा वन भी कहा जाता है । इसमें संसार की सर्वाधिक प्रजातीय विविधता पाई जाती है । इन देशों की संख्या लगभग 12 है । जिसमंस बार्ज़ील, जायरे , कोलम्बिया ,इक्वेडोर, मैक्सिको,श्रीलंका, मेडागास्कर ,केन्या, मलेशिया ,इंडोनेशिया आदि है । इसे पृथ्वी का फेफड़ा कहते है ।



11. Which of the following is called the 'lung of the earth'?

(a) Equatorial rain forest

(b) Tanga     

(c) Mixed forest

(d) Mangrove   (A)

Explanation – Tropical regions which are also called equatorial rain forests. It has the highest species diversity in the world. The number of these countries is about 12. Gesmons are Brazil, Zaire, Colombia, Ecuador, Mexico, Sri Lanka, Madagascar, Kenya, Malaysia, Indonesia etc. It is called the lung of the earth.

 

12. निम्नांकित में से किसमें एजेंडा 21 पारित हुआ ?

(अ) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मलेन

(ब) सतत विकास शिखर सम्मेलन    

(स) मांट्रियल मसौदा

(द) क्योटो  मसौदा (अ)

व्याख्या बार्ज़ील के रियोडिजेनेरो शहर में जैव विविधता सम्मलेन में लिए गये संकल्पों पर  भारत सहित 156 देशों द्वारा हस्ताक्षर किया गया । इस सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग रोमन के लिए वन संरक्षण जैव विविधता कार्यक्रम (एजेंडा 21 )एवम् रियो घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये गये ।

 


12. Agenda 21 was passed in which of the following?

(a) First Earth Summit

(B) Sustainable Development Summit     

(c) Montreal draft

(d) Kyoto draft (A)

Explanation – The resolutions taken in the Biodiversity Convention in the city of Rio de Janeiro, Brazil were signed by 156 countries including India. In this conference, the Forest Conservation Biodiversity Program (Agenda 21) and the Rio Declaration for Global Warming Roman were signed.

13. सारगैसो सागर किस महासागर का हिस्सा है  ?

(अ) उत्तरी अंध महासागर  का

(ब) दक्षिणी अंध महासागर  का  

(स) हिन्द महासागर  का

(द) आर्कटिक महासागर  का (अ)

व्याख्या सारगैसो उत्तरी अंध महासागर  का एक हिस्सा है। यहाँ पर उत्तरी विषुवत रेखीय धारा ,गल्फ स्ट्रीम धारा तथा कनारी धारा एक चक्रवातीय प्रवाह क्रम में मिलती है ,इसी कारण यहाँ पर शांत व गतिहीन जल पाया जाता है। और यही भाग सारगैसो सागर कहलाता है।

13. Sargasso Sea is part of which ocean?

(a) North Atlantic Ocean

(b) South Atlantic Ocean     

(c) Indian Ocean

(d) Arctic Ocean (A)

Explanation – Sargasso is a part of the North Atlantic Ocean. Here the North Equatorial Current, the Gulf Stream and the Canary Current meet in a cyclonic flow, due to which calm and still water is found here. And this part is called Sargasso Sagar.

14. निम्नांकित में से कौनसा भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं है ?

(अ) गर्भ ऊष्णोत्स

(ब) गर्म झरना           

(स) कोयला

(द) ज्वालामुखी  (स)

व्याख्या भू-तापीय ऊर्जा स्रोतों में गर्म झरना , गर्भ ऊष्णोत्स तथा ज्वालामुखी है न कि कोयला ।

14. Which of the following is not a geothermal energy source?

(a) Pregnancy

(b) Hot spring    

(c) Coal

(d) Volcano (C)

Explanation – Geothermal energy sources are hot springs, wombats and volcanoes and not coal.

15. मानसून का सही क्रम (मौसम /जलवायु स्थिति ) है

(अ) ग्रीष्म /बरसात ,सर्दी /शुष्क     

(ब) ग्रीष्म/ शुष्क , सर्दी/ बरसात    

(स) ग्रीष्म/ठंडा , सर्दी/गर्म  

(द) ग्रीष्म/सुहावना ,सर्दी /बरसात(अ)

व्याख्या मानसून अरबी भाषा के मौसिम शब्द से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ऋतु  अर्थात मानसून हवाएं छ: महीने सागर से स्थल की और तथा छ: महीने स्थल से सागर की और चलती है । मानसून शब्द का सर्व प्रथम प्रयोग अलमसुदों ने किया I मानसून का क्रम  ग्रीष्म /बरसात ,सर्दी /शुष्क  होता है ।

15. The correct sequence of monsoon (weather/climatic condition) is –

(a) Summer/rainy, winter/dry

(b) Summer/dry, winter/rainy    

(c) Summer/cold, winter/hot

(d) Summer/sweet, winter/rainy(A)

Explanation – Monsoon is derived from the Arabic word Mausim, which literally means season, that is, monsoon winds blow for six months from the sea to the land and for six months from the land to the sea. The word monsoon was first used by the Almasuds. The order of monsoon is summer/rainy, winter/dry.

16. उत्तम श्रेणी की ऊन पैदा करने वाली भेड़ की प्रजाति का क्या नाम है ?

(अ) कटची

(ब) मेरिनो      

(स) चोक्ला

(द) मगरा (ब)

व्याख्या आस्ट्रेलिया में भेड़ो का महत्व अधिक है तथा विश्व की आधी भेड़े आस्ट्रेलिया महाद्वीप में पाई जाती है विश्व में सर्वाधिक ऊन का उत्पादन आस्ट्रेलिया से होता है यहाँ की लगभग 73%  भेड़े मेरिनो नस्ल की है । मेरिनो भेड़ की ऊन सबसे अच्छी होती है ।

 


16. What is the name of the breed of sheep producing good quality wool?

(a) Katchi

(b) Merino    

(c) Chokla

(d) Magra (B)

Explanation – The importance of sheep is high in Australia and half of the world's sheep are found in the continent of Australia, most of the world's wool is produced from Australia, about 73% of the sheep here are of Merino breed. Merino sheep's wool is the best.

17. जिस कृषि में फसलें एवम् पशुपालन दोनों सम्मिलित हों, वह खेती कहलाती है

(अ) गहन कृषि

(ब) विस्तृत कृषि     

(स) मिश्रित कृषि    

 (द) दुहरी कृषि    (स)

व्याख्या इस प्रकार की कृषि में पशुपालन व कृषि कार्य दोनों साथ-साथ होता है ,तथा ये कृषि सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों पर की जाती है ।

17. The agriculture in which both crops and animal husbandry are included is called farming.

(a) Intensive agriculture

(b) Extensive agriculture     

(c) Mixed agriculture 

(d) Dual farming (C)

Explanation – In this type of agriculture, both animal husbandry and agricultural work are done simultaneously, and this agriculture is done on areas with dense population.

18. सौर ऊर्जा जो पृथ्वी पर पहुँचती है,उसे क्या कहते हैं ?

(अ) विकरित ऊर्जा

(ब) विकिरण    

(स) सूर्यतप

(द)संचालन  (अ)

व्याख्या वायु मण्डल तथा पृथ्वी की ऊष्मा का प्रधान स्रोत सूर्य है इसकी किरणें लघु तरंगों के रूप में संचालित होती है जिसकी गति 300,000 किमी. प्रति सेकेण्ड है ।

18. What is the solar energy that reaches the earth called?

(a) Radiated energy

(b) Radiation   

(c) Sunlight

(d) Operation   (A)

Explanation – The Sun is the main source of heat of the atmosphere and the Earth, its rays operate in the form of short waves, whose speed is 300,000 km. per second.

19. बसंत ऋतुयीय विषुव का दिन है

(अ) 21 मार्च

(ब) 21 जून

(स) 23 सितम्बर     

(द) 22 दिसम्बर   (अ)

व्याख्या पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.30 झुकी हुई है जिसके कारण सूर्य की लम्बवत किरणें कर्क तथा मकर रेखा के मध्य पड़ती है ,21 मार्च को सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा पर लम्बवत पड़ती है ,इस दिन को सम्पूर्ण ग्लोब पर दिन रात बराबर होते हैं । इस समय भारत में बसंत ऋतु होने से इस दिन को बसंत विषुव कहा जाता है।

19. The day of the spring equinox is –

(a) 21st March

(b) 21st June      

(c) 23 September

(d) 22 December   (A)

Explanation – The earth is tilted on its axis at 23.30, due to which the sun's vertical rays fall between the Tropic of Cancer and Capricorn, on March 21, the sun's rays fall vertically on the equator, on this day day and night are equal on the whole globe. This day is called the spring equinox due to the spring season in India.

20.डबोक हवाईअड्डा कहाँ स्थित है ?

(अ) जोधपुर

(ब) जयपुर       

(स) कोटा

(द) उदयपुर  (द)

व्याख्या जोधपुर में रातानाडा हवाईअड्डा , जयपुर में सांगानेर अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ,कोटा में कोटा हवाईअड्डा तथा उदयपुर में डबोक हवाईअड्डा स्थित है ।



20. Where is Dabok airport located?

(a) Jodhpur

(b) Jaipur   

(c) Kota

(d) Udaipur (D)

Explanation – Ratanada Airport in Jodhpur, Sanganer International Airport in Jaipur, Kota Airport in Kota and Dabok Airport in Udaipur are located.



SANDEEP

Assistant Professor (GEOGRAPHY)

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post