Indian Geography
01. निम्नलिखित में से किस शहर में ‘सिटी
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट’ स्थापित किया गया था ?
(अ) मुंबई
(ब) कलकत्ता
(स) हैदराबाद
(द) लखनऊ (अ)
व्याख्या – मुंबई में पहला ‘सिटी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट’स्थापित किया गया था। मुंबई नगर का बसाव साल्सेट द्वीप पर स्थित है।
01. In which of the following city 'City Improvement Trust' was established?
(a) Mumbai
(b) Calcutta
(c) Hyderabad
(d) Lucknow (A)
Explanation – The first ‘City Improvement Trust’ was established in Mumbai. The city of Mumbai is situated on the island of Salsette.
02. निम्नांकित में से किसने चंडीगढ़ शहर की
योजना का डिजायन तैयार किया ?
(अ) अर्नस्ट
(ब) कार्बुजियर
(स) सोरिया –वाई –मठे
(द) चालर्स एडवर्ड जेनेरेट
व्याख्या - चंडीगढ़ शहर की योजना का डिजायन कार्बुजियर ने तैयार किया था, चंडीगढ़ एक नियोजिन करके बना शहर है ।
02. Who among the following designed the Chandigarh city plan?
(a) Ernst
(b) Corbusier
(c) Soria-Y-Mathe
(d) Charles Edward Jeanneret (B)
Explanation - The Chandigarh city plan was designed by Corbusier, Chandigarh is a planned city.
03. हुद – हुद चक्रवात से भारत का कौनसा तटीय
क्षेत्र प्रभावित हुआ ?
(अ) चेन्नई तट
(ब) केरल तट
(स) आंध्र प्रदेश तट
(द) बंगाल तट
व्याख्या-
हुद – हुद चक्रवात से भारत के आंध्र प्रदेश का तटीय क्षेत्र प्रभावित हुआ ,
हुद – हुद चिड़िया का नाम है । (07 अक्टूबर 2014 से 14 अक्टूबर 2014)
03. Which coastal region of India was affected by Hud-Hud cyclone?
(a) Chennai Coast
(b) Kerala Coast
(c) Andhra Pradesh coast
(d) Bengal Coast (C)
Explanation- Hud-Hud Cyclone affected the coastal region of Andhra Pradesh, India, Hud-Hud is the name of the bird. (October 07, 2014 to October 14, 2014)
04. गोविन्द सागर झील कहाँ स्थित है ?
(अ) रणजीत सागर बांध
(ब) हीराकुण्ड बांध
(स) कोसी बांध
(द) भाखड़ा नांगल बांध (द)
व्याख्या – भाखड़ा नांगल बांध के निकट गोविन्द सागर झील का निर्माण किया गया है, जिसकी लम्बाई 88 किमी. तथा चौड़ाई 8 किमी. है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर पंजाब,हरियाणा व राजस्थान राज्यों का सयुंक्त उपक्रम है।
04. Where is Govind Sagar Lake situated?
(a) Ranjit Sagar Dam
(b) Hirakud Dam
(c) Kosi Dam
(d) Bhakra Nangal Dam (D)
Explanation – Govind Sagar Lake has been constructed near Bhakra Nangal Dam, whose length is 88 km. and width is 8 km. is. Bhakra Nangal Project is a joint venture between the states of Punjab, Haryana and Rajasthan on the Sutlej River.
05.भारत के किस राज्य में सकल कृषि क्षेत्र
का सर्वाधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है?
(अ) जम्मू कश्मीर
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) पंजाब
(द) हरियाणा (स)
व्याख्या- सकल कृषि क्षेत्र का सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र पंजाब राज्य में है, उसके बाद क्रमश : उत्तर प्रदेश व हरियाणा का आता है।
05. Which state of India has the highest percentage of irrigated area in the gross agricultural area?
(a) Jammu and Kashmir
(b) Uttar Pradesh
(c) Punjab
(d) Haryana (C)
Explanation- The highest irrigated area of gross agricultural area is in the state of Punjab, followed by Uttar Pradesh and Haryana respectively.
06.सिन्धु नदी कहाँ से निकलती है ?
(अ) मानसरोवर झील
(ब) कैलाश झील
(स) लोक ताल झील
(द) तिब्बत (अ)
व्याख्या- सिन्धु नदी सिन्धु अपवाह तन्त्र की प्रमुख नदी है, यह हिमालय के निर्माण के पूर्व से प्रवाहित रही है। जिससे इसका स्वरूप पूर्ववर्ती हो गया है। इसकी उत्पति तिब्बत में मानसरोवर झील के समीप ग्लेशियर से होती है।
06. Where does the Indus river originate?
(a) Lake Mansarovar
(b) Kailash Lake
(c) Lok Tal Lake
(d) Tibet (A)
Explanation- Indus river is the main river of Indus drainage system, it has been flowing since before the formation of Himalayas. Due to which it has become its predecessor. It originates from the glacier near Lake Mansarovar in Tibet.
07.भारतीय मानक देशांतर भारत के कितने राज्यों
से गुजरती है ?
(अ) 5
(ब) 6
(स) 7
(द) 8
व्याख्या – भारतीय मानक देशांतर भारत के 5
राज्यों से गुजरती है जो निम्न लिखित है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश भारतीय मानक समय 82ॱ30' पूर्वी देशांतर से लिया गया है, यह देशांतर
रेखा इलाहाबाद के पास नैनी से होकर गुजरती है
07. Indian Standard Longitude passes through how many states of India?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8 (A)
Explanation – Indian Standard Longitude passes through 5 states of India which are as follows: Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Orissa and Andhra Pradesh Indian Standard Time is taken from 82ॱ30' East longitude, this longitude line passes through Naini near Allahabad .
08. गारो ,खासी और जयंतिया पहाड़ियाँ किसका भाग है ?
(अ) महान हिमालय
(ब) दक्कन पठार
(स) शिवालिक
(द) अराकानयोमा पर्वत (ब)
व्याख्या –गारो ,खासी और जयंतिया पहाड़ियाँ दक्कन पठार का भाग है।
जब भारतीय प्लेट का विभाजन हुआ तो यह प्लेट
उत्तर प्रदेश की तरफ विस्थापित होने लगी ,फलस्वरूप गारो, खासी व जयंतिया पहाडियों का
विस्तार होने लगा
08. Garo, Khasi and Jaintia hills are part of
(a) Great Himalayas
(b) Deccan Plateau
(c) Shivalik
(d) Mount Arakanyoma (B)
Explanation – The Garo, Khasi and Jaintia hills are part of the Deccan Plateau.
When the Indian plate split, this plate started displacing towards Uttar Pradesh, as a result Garo, Khasi and Jaintia hills started expanding.
09. भारत में मोटे तौर पर जलवायु है –
(अ) उपोष्ण कटिबंधीय
(ब)शुष्क
(स) उष्णकटिबंधीय मानसून
(द) उपार्द्र
व्याख्या- भारत की जलवायु मोटे तौर पर
उष्णकटिबंधीय मानसून जलवायु
मानी जाती है
09. The climate in India broadly is –
(a) sub-tropical
(b) dry
(c) Tropical monsoon
(d) Upard (C)
Explanation- The climate of India is largely considered to be tropical monsoon climate.
10. यदि पृथ्वी की परिभ्रमण गति दो गुनी हो
जाये तो अगला प्रत्यक्ष उच्च ज्वार आने में जितना विलम्ब होगा ,वह है –
(अ) 104 मिनट
(ब) 13 मिनट
(स) 52 मिनट
(द) 26 मिनट
व्याख्या-
यदि पृथ्वी की परिभ्रमण गति दो
गुनी हो जाये तो अगला प्रत्यक्ष उच्च ज्वार आने में 26 से 27 मिनट का समय लगता है
10. If the rotation speed of the earth is doubled, then the delay in the arrival of the next apparent high tide is
(a) 104 minutes
(b) 13 minutes
(c) 52 minutes
(d) 26 minutes (D)
11. नील नदी का डेल्टा सबसे अच्छा उदारहण है
–
(अ) पंजा डेल्टा
(ब) चापाकार डेल्टा
(स) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(द) रुन्दित डेल्टा (ब)
व्याख्या-
नील नदी का डेल्टा चापाकार है
गंगा का डेल्टा – चापाकार
राइन का डेल्टा – चापाकार
मिसीसिपी का डेल्टा – पंजाकार
नर्मदा तथा तापी का डेल्टा - ज्वारनदमुखी
डेल्टा
सिंध डेल्टा - चापाकार
11. The best example of Nile river delta is –
(a) claw delta
(b) arcuate delta
(c) estuary delta
(d) ragged delta (B)
Explanation- The delta of the Nile is an arcuate.
Ganges delta - arched
Rhine delta – arcuate
Delta of the Mississippi
Narmada and Tapi delta - estuary delta
Sindh Delta - Arc
12. यूरोप के शंकुआकार वन कहलाते है–
(अ) सेल्वा
(ब) टैगा
(स) वैल्ड
(द)डाउंस (ब)
व्याख्या- यूरोप के शंकुआकार वन टैगा वन
कहलाते है
टुन्ड्रा वन – विस्तार ,नार्वे ,स्वीडन
,फ़िनलैंड
कोणधारी वन - टुन्ड्रा के ठीक दक्षिण में
पर्णपाती वन – प.यूरोप में
12. The conic shaped forests of Europe are called-
(a) Selva
(b) Taiga
(c) wald
(d) downs (B)
Explanation: The conical forests of Europe are called taiga forests.
Tundra Forest – Expansion, Norway, Sweden, Finland
Angled Forest - just south of the Tundra
Deciduous Forest – in Europe
13. आकल वुड फोसिल पार्क किस जिले में
स्थित है ?
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) पाली
(द) जालोर (अ)
व्याख्या-
आकल वुड फोसिल पार्क राजस्थान के जैसलमेर जिले में अवस्थित है
13. In which district is Akal Wood Fossil Park located?
(a) Jaisalmer
(b) Jodhpur
(c) Pali
(D) Jalore (A)
Explanation- Akal Wood Fossil Park is located in Jaisalmer district of Rajasthan.
14. करागान्डा क्या है ?
(अ) एक प्राणी
(ब) एक पर्वत
(स) एक कोयला क्षेत्र
(द) एक महासागरीय क्षेत्र (स)
व्याख्या - पूर्व सोवियत संघ का करागान्डा एक कोयला क्षेत्र है, यह काला सागर तथा कैस्पियन सागर के मध्य है
14. What is Karaganda?
(a) an animal
(b) a mountain
(c) a coal field
(d) an ocean area (C)
Explanation - Karaganda is a coalfield of the former Soviet Union, it is between the Black Sea and the Caspian Sea.
15. अराकान एवम् पेंगुयोमा पर्वत कहाँ स्थित है ?
(अ) म्यांमार
(ब) नेपाल
(स) भूटान
(द) चीन (अ)
व्याख्या - अराकान एवम् पेंगुयोमा पर्वत
म्यांमार में स्थित है, जो पूर्वी हिमालय का दक्षिणी विस्तार है
15. Where are Arakan and Penguyoma mountain located?
(a) Myanmar
(b) Nepal
(c) Bhutan
(d) China (A)
Explanation - The Arakan and Penguyoma Mountains are located in Myanmar, which is the southern extension of the Eastern Himalayas.
16. किस नदी के तट पर काठमांडू नगर स्थित
है ?
(अ) अरुण
(ब) सप्तकोसी
(स) बागमती (स)
(द) सनकोसी
व्याख्या- नेपाल की राजधानी काठमांडू बागमती के तट पर स्थित है। काठमांडू घाटी में बागमती नदी बहती है और इसी के किनारे काठमांडू नगर बसा है।
16. On the banks of which river is the city of Kathmandu situated?
(a) Arun
(b) Saptakosi
(c) Bagmati (C)
(d) Sankosi
Explanation- Kathmandu, the capital of Nepal is situated on the banks of Bagmati. The Bagmati river flows in the Kathmandu valley and the city of Kathmandu is situated on its banks.
17. बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गयी है ?
(अ) बनास
(ब) चंबल
(स) सतलज
(द) यमुना
व्याख्या- बीकानेर नहर सतलज नदी से निकली
गयी है, इसका निर्माण 1928 में हुसैनावाला (फिरोजपुर ) के समीप सतलज नदी से किया
गया है
17. Bikaner canal has been taken out from which river?
(a) Banas
(b) Chambal
(c) Sutlej
(d) Yamuna (C)
Explanation- Bikaner canal is derived from Sutlej river, it was constructed in 1928 from Sutlej river near Hussainwala (Firozpur).
18. पर्वतीय क्षेत्रों में भू-स्खलन का प्रमुख कारण क्या है ?
(अ) अपक्षय
(ब) अपरदन
(स) वर्षा
(द) गुरुत्वाकर्षण (द)
व्याख्या- पर्वतीय भागों में पहाड़ियों के जिन भागों
का गुरुत्व केंद्र उसके मध्यवर्ती भाग से बाहर होता है, वह गुरुत्वाकर्षण बल के
कारण नीचे खिसक जाता है जिसे भू-स्खलन कहते है
18. What is the main cause of landslides in mountainous areas?
(a) weathering
(b) erosion
(c) rain
(d) gravity (D)
Explanation- In the mountainous parts, the parts of the hills whose center of gravity is outside its intermediate part, they slide down due to the force of gravity, which is called landslide.
19. नॉट निम्नलिखित में से किसकी मापक इकाई
है ?
(अ) द्रव की गति
(ब) वायुयान की गति
(स) आद्रता की मात्रा
(द) उपर्युक्त सभी
व्याख्या- टैकोमीटर के द्वारा वायुयान और
मोटर बोट की गति निर्धारित की जाती है, जिसकी मापक इकाई नॉट है
19. Knot is the unit of measurement of which of the following?
(a) motion of the fluid
(b) speed of the aircraft
(c) amount of humidity
(d) all of the above (B)
Explanation- The speed of aircraft and motor boat is determined by tachometer, whose unit of measurement is knot.
20. निम्नलिखित में से कौनसी नदी एस्चुरी नहीं बनाती
है ?
(अ) नर्मदा
(ब) ताप्ती
(स) मांडवी
(द) महानदी (द)
व्याख्या- नर्मदा ,ताप्ती व मांडवी नदियाँ अरब सागर में गिरती है, मांडवी नदी गोवा में प्रवाहित होती है ये सभी नदियाँ एस्चुरी बनाती है। महानदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ,इसके डेल्टा पर सुन्दर वन पाये जाते है।
20. Which one of the following rivers does not form the estuary?
(a) Narmada
(b) Tapti
(c) Mandvi
(d) Mahanadi (D)
Explanation- Narmada, Tapti and Mandvi rivers fall into the Arabian Sea, Mandvi river flows into Goa, all these rivers form the estuary. Mahanadi falls in the Bay of Bengal, beautiful forests are found on its delta.