INDIAN GEOGRAPHY
1. निम्नलिखित में से कौनसा नगर नदी के तट पर नहीं बसा है ?
(अ) अहमदाबाद
(ब) भोपाल
(स) कटक
(द) गोरखपुर (ब )
व्याख्या – अहमदाबाद –साबरमती नदी के तट पर बसा है ।
भोपाल – ये किसी भी नदी तट पर नहीं बसा है ।
कटक –महानदी के तट पर बसा है ।
गोरखपुर – राप्ती नदी तट पर बसा है ।
1. Which of the following cities is
not situated on the banks of the river?
(a)
Ahmedabad
(b) Bhopal
(c) Cuttack
(d)
Gorakhpur (B)
Explanation
– Ahmedabad is situated on the banks of the Sabarmati River.
Bhopal - It
is not situated on any river bank.
Cuttack is
situated on the banks of Mahanadi.
Gorakhpur is
situated on the banks of Rapti River.
2. उदयपुर की जावर खानें
प्रसिद्ध है –
(अ) लौह अयस्क के लिए
(ब) अभ्रक के लिए
(स) जस्ता के लिए
(द) मैंगनीज के लिए (स )
व्याख्या -जस्ता प्रकृति में शुद्ध रूप से नहीं मिलता है, यह सीसा की भांति अवसादी शैलों की नसों में मिलता है । जस्ता अधिक
मात्रा में जस्ते की सल्फाइड से प्राप्त होता है । देश में
जस्ते के भंडार सीमित है, जावर की खान से जस्ता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
निकालता है ।
2. The Zawar mines of Udaipur are
famous –
(a) Iron
(b) Mica
(c) Zinc
(d) Manganese
(C)
Explanation
- Zinc is not found in nature in pure form, it is found in the veins of
sedimentary rocks like lead. Zinc is obtained in large quantities from zinc
sulfide. Zinc reserves in the country are limited, Hindustan Zinc Limited
extracts zinc from Zawar mines.
3. विवाह को किस जनजाति
द्वारा ‘बापला ’ कहा जाता है ?
(अ) संथाल
(ब) गौंड
(स) थारू
(द) भील (अ )
व्याख्या - संथाल जो झारखण्ड राज्य में पाये है, इनमे विवाह की कई प्रथायें पायी जाती हैं, जैसे –सामान्य विवाह को बापला प्रथा तथा इसके अतिरिक्त
घर्दी प्रथा,इतुत प्रथा ,नीर व बेलोक प्रथा ।
3. Marriage
is called 'Bapala' by which tribe?
(a) Santhal
(b) Gond
(c) Tharu
(d) Bhil (A)
Explanation
– Santhals which are found in the state of Jharkhand, many customs of marriage
are found in them, such as – Bapala system of common marriage and in addition
Ghardi system, Itut system, Neer and Belok system.
4. निम्नलिखित में से कौनसे
पौधे में काष्ठ नहीं होता है ?
(अ) लेयाना
(ब) जड़ी बूंटी
(स) झाड़ी
(द) वृक्ष (ब)
व्याख्या- जड़ी बूंटी में काष्ठ नही होता है । जड़ी
बूंटी का प्राय: प्रयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है, जबकि लेयामा ,झाड़ी तथा वृक्ष में काष्ठ पाया जाता है ।
4. Which of the following plants does
not have wood?
(a) Leyana
(b) herbs
(c) bush
(d) tree (B)
Explanation-
There is no wood in the herb. The herb is often used to make medicine, while
the wood is found in Leyama, shrub and tree.
5. राष्ट्रीय दूर संवेदी
संस्था कहाँ स्थित है ?
(अ) दिल्ली
(ब) कोलकाता
(स) चेन्नई
(द) हैदराबाद (द)
व्याख्या- राष्ट्रीय दूर संवेदी केंद्र इसरो का एक प्रमुख केंद्र है, ये हैदराबाद में स्थित है ।
5. Where is the National Remote Sensing Society located?
(a) Delhi
(b) Kolkata
(c) Chennai
(d)
Hyderabad (D)
Explanation-
National Remote Sensing Center is a major center of ISRO, it is located in
Hyderabad.
6. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’
के नाम से ,एक सर्वाधिक सघन संरक्षण प्रयास भारत में कब शुरु किया गया ?
(अ) 1963
(ब) 1967
(स) 1973
(द) 1977 (स )
व्याख्या- 'प्रोजेक्ट टाइगर'
के नाम से ,एक सर्वाधिक सघन संरक्षण प्रयास भारत में वर्ष 1973 में शुरु हुआ ।
6. When was
a most intensive conservation effort named 'Project Tiger' started in India?
(a) 1963
(b) 1967
(c) 1973
(d) 1977 (C)
Explanation-
One of the most intensive conservation efforts in the name of 'Project Tiger'
started in the year 1973 in India.
7. भूकम्प के उद्गम बिंदु
को क्या कहते है ?
(अ) भूकम्प केंद्र
(ब) एपिसेंटर
(स) सिसमिक फोकस
(द) टेक्टोनिक बिंदु (स)
व्याख्या- भूकम्प के कारण जब धरातल पर कम्पन होता है, तो उसे प्रघात कहते है । भूकम्प के मूल उद्गम स्थल को उद्गम केंद्र या सिसमिक फोकस कहते है, तथा केंद्र के ठीक ऊपर स्थित स्थान को ‘भूकम्प का अधिकेन्द्र’ कहते है ।
7. What is the point of origin of an
earthquake called?
(a)
Earthquake Center
(b)
Epicenter
(c) Seismic
focus
(d) Tectonic
point (C)
Explanation- When there is
vibration on the ground due to earthquake, it is called shock. The point of
origin of the earthquake is called the center of origin or the seismic focus,
and the place immediately above the center is called the epicenter of the
earthquake.
8. मेघालय राज्य निम्नलिखित में से किस जनजातीय
संयोजन के लिए जाना जाता है ?
(अ) खासी – मिजो
(ब) गारो – खासी
(स) नागा - मिजो
(द) खासी – नागा (ब)
व्याख्या – मेघालय राज्य गारो –
खासी जनजातीय संयोजन के लिए जाना जाता है, इन जनजाति समूह में मातृ सत्ता प्रधान सामाजिक
संगठन पाया जाता है । ये सीढ़ीदार खेतों में झुमिंग प्रकार की कृषि करते
है जिसके अंतर्गत पहाड़ी ढाल के जंगलो को काटकर दो या तीन वर्षों तक कृषि की जाती
है ,उसके बाद 6 से 7 वर्षों के लिए भूमि को खाली छोड़
दिया जाता है ।
8. Meghalaya state is known for which
of the following tribal combinations?
(a) Khasi –
Mizo
(b)
Garo- Khasi
(c) Naga -
Mizo
(d)
Khasi-Naga (B)
Explanation
– The state of Meghalaya is known for the Garo-Khasi tribal combination, in
these tribal groups, the social organization dominated by maternal authority is
found. They do Jhuming type of agriculture in terraced fields, under which
agriculture is done for two or three years by cutting the hill slope forests,
after that the land is left vacant for 6 to 7 years.
9. महाराष्ट्र में पश्चिमी
घाट किस नाम से जाना जाता है ?
(अ) नीलगिरी
(ब) कार्डम हिल्स
(स)अन्नामलाई
(द) सह्याद्री (द)
व्याख्या – महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट को सह्याद्री के नाम से जाना जाता है। यह पर्वत श्रेणी दक्षिणी पठार की पश्चिमी सीमा बनाती है, इसका ढाल घाट की भांति सीढ़ीनुमा है जिसके कारण इसे पश्चिमी घाट कहते
है । यह पश्चिमी तट के समीप उसके समानांतर उत्तर-दक्षिण दिशा में फैली हुई है इसकी
औसत ऊचाई 1000 -1200 मीटर है ।
इसका पश्चिमी ढाल तीव्र तथा
पूर्वी ढाल मंद है ।
9. By what
name is the Western Ghats in Maharashtra known?
(a)
Eucalyptus
(b) Cardam
Hills
(c)
Annamalai
(d)
Sahyadri (D)
Explanation
– The Western Ghats of Maharashtra is known as Sahyadri. This mountain range
forms the western boundary of the southern plateau, its slope is steep like
that of the Ghats, due to which it is called the Western Ghats. It extends
parallel to the west coast in north-south direction with an average altitude of
1000-1200 meters. Its western slope is sharp and eastern slope is slow.
10.हरित क्रांति का एक खतरा
है –
(अ) एक फसली कृषि
(ब) बहु फसली कृषि
(स) मशीनों का प्रयोग
(द) खेतों का छोटा आकार (अ)
व्याख्या – ‘एक फसली कृषि’ हरित क्रांति से संबंधित प्रमुख खतरा है, ध्यातव्य है कि हरित क्रांति में मूल स्थानीय बीजों की अपेक्षा उच्च तकनीक
बीजों के प्रयोग पर बल दिया था ।
10. There is a danger of Green
Revolution –
(a) One Crop
Agriculture
(b)
Multi-cropping agriculture
(c) Use of
machines
(d) Small
size of the fields (A)
Explanation
– 'One Crop Agriculture' is the main threat related to the Green Revolution, it
is important to note that in the Green Revolution, the emphasis was on the use
of high-tech seeds rather than the original local seeds.
11. गुजरात का कौनसा शहर नमक के उत्पादन से संबंधित है
?
(अ) सूरत
(ब) कांडला
(स) बड़ोदरा
(द) गांधीधाम (द)
व्याख्या – गुजरात के कच्छ जिले में स्थित गांधीधाम नमक के उत्पादन से संबंधित है तथा बड़ोदरा व सूरत सूती वस्त्र उधोग के लिए प्रसिद्ध है ।
11. Which city of Gujarat is related to the production of salt?
(a) Surat
(b) Kandla
(c) Vadodara
(d)
Gandhidham (D)
Explanation
– Gandhidham situated in Kutch district of Gujarat is related to the production
of salt and Vadodara and Surat are famous for cotton textile industry.
12. हिमालय का ज्यादा चौड़ा
हिस्सा स्थित है ?
(अ) हिमालय प्रदेश
(ब) अरुणाचल प्रदेश
(स) जम्मू कश्मीर
(द) नागालैंड (स)
व्याख्या – जटिल
भू-गर्भिक सरंचना ,वलित पर्वत ,पूर्वगामी जल प्रवाह तथा
शीतोष्ण सघन वनस्पति हिमालय प्रदेश की विशेषता है । यह पर्वतमाला सिन्धु नदी के
मोड़ से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुत्र नदी के मोड़ तक विस्तृत है । पूर्व से पश्चिम
दिशा में इसकी लम्बाई 2400 कि.मी तथा चौड़ाई 160 से 400 कि.मी. है । इसकी औसत ऊच्चाई
6000 मी.के लगभग है । यह पर्वत माला 5 लाख वर्ग कि.मी. में फैली है । यह एक नवीन
वलित पर्वत श्रंखला है ।
12. The wider part of the Himalayas
is located?
(a)
Himalayan region
(b)
Arunachal Pradesh
(c) Jammu
and Kashmir
(d)
Nagaland (C)
Explanation – Complex geological structure,
fold mountains, easterly water flow and temperate dense vegetation are
characteristic of the Himalayan region. This range starts from the bend of
river Indus and extends till the bend of river Brahmaputra. Its length is 2400
km from east to west and its width is 160 to 400 km. Its average height is
about 6000 m. This mountain range is 5 lakh square km. is spread in. It is a
newly folded mountain range.
13. छोटा नागपुर पठार का
उत्तरी पूर्वी छोर कौनसी पहाडीयों से बना है ?
(अ) राजमहल पहाड़ियाँ
(ब) मिकिर पहाड़ियाँ
(स) पारसनाथ पहाड़ियाँ
(द) जावडी पहाड़ियाँ (अ)
व्याख्या – छोटा नागपुर पठार का उत्तरी – पूर्वी छोर राजमहल की
पहाड़ियों से बना है । यह पठार झारखण्ड के पलामू ,धनबाद ,गया ,हजारीबाग व रांची जिले में
विस्तृत है । महानदी ,सोन ,स्वर्णरेखा व दामोदर नदी इस पठार की प्रमुख नदी है, महानदी इसकी दक्षिणी सीमा बनाते हुए दक्षिण पूर्व दिशा में प्रवाहित
होती है । यह पठार भारत का खनिज भंडार कहलाता है इसे भारत का
रुर प्रदेश भी कहते है ।
13. The north eastern end of the
Chota Nagpur plateau is made up of which hills?
(a) Rajmahal
Hills
(b) Mikir
Hills
(c)
Parasnath hills
(d) Javadi
hills (A)
Explanation
– The north-eastern end of the Chota Nagpur plateau is made up of the Rajmahal
hills. This plateau is spread in Palamu, Dhanbad, Gaya, Hazaribagh and Ranchi
districts of Jharkhand. Mahanadi, Soan, Swarnarekha and Damodar rivers are the
main rivers of this plateau, Mahanadi flows in the southeast direction forming
its southern boundary. This plateau is called the mineral deposits of India, it
is also called the Rur region of India.
14. मध्य पूर्व का प्राचीन
धर्म है –
(अ) इस्लाम
(ब) यहूदी
(स) ईसाई
(द) पारसी धर्म (ब)
व्याख्या - मध्य पूर्व का प्राचीन धर्म यहूदी है । यहूदी धर्म का उद्भव ईसा पूर्व 13वीं शताब्दी में जेरूसलम में हुआ था, यहूदी जेरुसलम को पवित्र भूमि मानते है ।
14. The ancient religion of the Middle East is –
(a) Islam
(b) Jews
(c)
Christian
(d)
Zoroastrianism (B)
Explanation
- The ancient religion of the Middle East is Judaism. Judaism originated in
Jerusalem in the 13th century BC, the Jews found Jerusalem.
It is
considered to be the land of heaven.
15. सुनामी निम्नलिखित के
कारण पैदा होते है –
(अ) ज्वार भाटा
(ब) चक्रवात
(स) अन्त: समुद्री भूकम्प
(द) पृथ्वी के पटल का
सिकुड़ना (स)
व्याख्या – सुनामी अन्त: समुद्री भूकम्प के कारण पैदा होते है ।
15. Tsunamis are born due to the following –
(a) Tide
(b) Cyclone
(c)
Intra-sea earthquake
(d)
Shrinkage of the earth's surface (C)
Explanation – Tsunamis are born due to internal earthquake
16. भारत के किस द्वीप का
उद्गम ज्वालामुखीय है ?
(अ) कार निकोबार
(ब) बैरन
(स) उत्तरी अंडमान
(द ) लिट्टिल निकोबार (ब)
व्याख्या – अंडमान द्वीप की राजधानी पोर्टब्लेयर के उत्तर में स्थित बैरन तथा नरकोंडम द्वीप ज्वालामुखीय है । बैरन एक सक्रीय ज्वालामुखीय द्वीप है ।
16. Which island of India has volcanic origin?
(a) Car
Nicobar
(b) Barren
(c) North
Andaman
(d) Little Nicobar (B)
Explanation – Barren and Narcondam islands are volcanic in the north of Port Blair, the capital of Andaman Islands. Barren is an active volcanic island.
17. भारत में नीली क्रांति
से संबन्धित है –
(अ) बागवानी
(ब) पुष्प कृषि
(स) मत्स्य पालन
(द) रेशम उत्पादन (स)
व्याख्या – नीली क्रांति मत्स्य पालन से संबन्धित है।
- रेशम उत्पादन को
सेरीकल्चर कहते है ।
- पुष्प कृषि को
फ्लोरीकल्चर कहते है ।
- बागवानी कृषि को
हॉर्टीकल्चर कहते है ।
17. Blue
revolution in India is related to –
(a)
Horticulture
(b)
Floriculture
(c) Fishing
(d) silk
production (C)
Explanation
– Blue revolution is related to fisheries
Sericulture
is the production of silk
Floriculture
is agriculture of flowers
Horticulture is gardening agriculture
18. किरकुक ,जो विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है ,कहाँ स्थित है ?
(अ) ईरान
(ब) इराक
(स) कुवैत
(द) रशिया (रूस) (ब)
व्याख्या – इराक में तेल का उत्पादन सन 1627 में किरकुक के निकट बाबा गुरगुर के
स्थान पर आरम्भ हुआ । यह तेल
क्षेत्र इराक के उत्तरी भाग में स्थित है इस समय किरकुक इस देश का सबसे अधिक
महत्वपूर्ण तेल उत्पादक क्षेत्र है । उत्तरी भाग में गोसुल के निकट भी तेल मिलता है । किरकुक समुद्र से दूर स्थित है ।
18. Where is Kirkuk, which is the
most important oil field in the world, located?
(a) Iran
(b) Iraq
(c) Kuwait
(d) Russia
(Russia) (B)
Explanation – The production of oil in Iraq started in 1627 at the place of Baba Gurgur near Kirkuk. This oil field is located in the northern part of Iraq, at present Kirkuk is the most important oil producing area of this country. Oil is also found near Gosul in the northern part. Kirkuk is located away from the sea.
19. ट्रंक खेती किससे
संबन्धित है ?
(अ) साग-सब्जी
(ब) दूध
(स) अनाज
(द) मुर्गीपालन (अ)
व्याख्या – ट्रंक खेती साग-सब्जी से सबंधित है, इस प्रकार की खेती में उत्पादित फलों और सब्जियों को बाजार से काफ़ी दूर भेजा जाता है । इनमे परिवहन की आवश्यकता होती है, इस शब्द का प्रयोग अधिकांशत: सयुंक्त राज्य अमेरिका में किया जाता है ।
19. What is
trunk farming related to?
(a)
Vegetables
(b) Milk
(c) Grains
(d) Poultry
farming (A)
Explanation
– Trunk farming is related to vegetables, the fruits and vegetables produced in
this type of farming are sent far away from the market. These require
transportation, this term is mostly used in the United States of America.
20. भारत के किस राज्य में
सुबनसिरी जल विधुत परियोजना अवस्थित है ?
(अ) मणिपुर
(ब) मेघालय
(स) अरुणाचल प्रदेश
(द) तमिलनाडु (स)
व्याख्या – सुबनसिरी जल विधुत परियोजना
अरुणाचल प्रदेश में अवस्थित है ।
मणिपुर – लोकटक
मेघालय – कोपिली ,खंदौंग कुलई
तमिलनाडु – मोयार ,सुएलिया पापनाराम
ये सभी बहुउदेशीय परियोजना
है ।
20. In which
state of India is the Subansiri Hydroelectric Project located?
(a) Manipur
(b)
Meghalaya
(c) Arunachal
Pradesh
(d) Tamil
Nadu (C)
Explanation
– Subansiri Hydroelectric Project is located in Arunachal Pradesh.
Manipur –
Loktak
Meghalaya –
Kopili, Khandaung Kulai
Tamil Nadu –
Moyar, Sueliya Papanaram
These are all multipurpose
projects.