Indian
geography
भारत
का भूगोल
भारत
का भौगोलिक परिचय (Geographical structure of India)
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के चार
सबसे बड़े राज्यों का सही क्रम क्या है ?
(अ ) राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र
,उत्तर प्रदेश
(ब ) मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर
प्रदेश
(स ) महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर
प्रदेश,बिहार
(द ) महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य
प्रदेश (अ )
व्याख्या - क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के
प्रमुख चार राज्यों का क्रम निम्न प्रकार है -
1. राजस्थान राज्य प्रथम स्थान पर है जिसका क्षेत्रफल - 342,239 वर्ग कि.मी. है ।
2. मध्य प्रदेश राज्य द्वीतीय स्थान पर है
इस राज्य का क्षेत्रफल - 308,245 वर्ग कि.मी. है
3. महाराष्ट्र राज्य तृतीय स्थान पर है इस राज्य का क्षेत्रफल - 307,713
वर्ग कि.मी. है
4. उत्तर प्रदेश राज्य चतुर्थ स्थान पर
है इस राज्य का क्षेत्रफल - 240,928 वर्ग कि.मी. है
(a) Rajasthan, Madhya Pradesh, Maharashtra, Uttar Pradesh
(b) Madhya Pradesh, Maharashtra, Rajasthan, Uttar Pradesh
(c) Maharashtra, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar
(D) Maharashtra, Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh (A)
Explanation - The order of the major four states of India in terms of area is as follows -
1. The state of Rajasthan is in the first place, whose area is - 342,239 sq. km. is .
2. The state of Madhya Pradesh is in the second place, the area of this state - 308,245 sq. km. is .
3. The state of Maharashtra is in the third place, the area of this state - 307,713 sq. km. is .
4. The state of Uttar Pradesh is in the fourth place, the area of this state - 240,928 sq. km. is .
2. रामसेतु (आदम का पुल) निम्न में से किन दो देशों
के बीच स्थित है ?
(अ) भारत एवं पाकिस्तान
(ब ) भारत एवं म्यांमार
(स ) भारत एवं बांग्लादेश
(द ) भारत एवं श्रीलंका (द )
व्याख्या – रामसेतु (आदम ब्रिज) तमिलनाडु एवं श्रीलंका के मध्य स्थित है, ‘पम्बन द्वीप’ आदम ब्रिज का ही हिस्सा है। ध्यातव्य है कि पम्बन द्वीप पर ही रामेश्वरम् स्थित है। आदम ब्रिज के उत्तर में पाक की खाड़ी एवं दक्षिण में मन्नार की खाड़ी स्थित है।
(a) India and Pakistan
(b) India and Myanmar
(c) India and Bangladesh
(d) India and Sri Lanka (d)
Explanation – Ram Setu (Adam Bridge) is situated between Tamil Nadu and Sri Lanka, 'Pamban Island' is a part of Adam Bridge. It is noteworthy that Rameshwaram is situated on Pamban Island itself. To the north of the Adam Bridge lies the Gulf of Pakistan and to the south lies the Gulf of Mannar.
3. भारत का अनन्य आर्थिक क्षेत्र (EEZ)
विस्तारित है –
(अ ) 2.02 मिलियन
वर्ग कि.मी.में
(ब ) 200 मिलियन वर्ग कि.मी. में
(स ) 20 मिलियन वर्ग कि.मी. में
(द ) 0.20 मिलियन वर्ग कि.मी. में (अ )
व्याख्या –भारत का प्रादेशिक समुद्री विस्तार (Maritime Belt ) या क्षेत्रीय सागर ( Territorial sea) आधार रेखा से 12 समुद्री मील (Nautical Miles ) की दूरी तक है। इस क्षेत्र के उपयोग का भारत को सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त है। आधार रेखा टेढ़े – मेढ़े तट को मिलाने वाली कल्पित सीधी रेखा है। स्थलीय भाग एवं आधार रेखा के मध्य स्थित सागरीय जल को आंतरिक जल कहते है। अविच्छन मण्डल या संलग्न क्षेत्र की दूरी आधार रेखा से 24 समुद्री मील (1 समुद्री मील = 1.8 मील ) तक है। इस क्षेत्र में भारत को साफ- सफाई ,सीमा शुल्क की वसूली और वित्तीय अधिकार प्राप्त है। देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र (EEZ) आधार रेखा से 200 समुद्री मील तक है,जिसमें भारत को वैज्ञानिक अनुसन्धान व नये द्वीपों के निर्माण तथा प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की छूट मिली हुई है। इसके बाद उच्च सागर का विस्तार है ,जहाँ सभी राष्ट्रों को सामान अधिकार प्राप्त है।
3. The Exclusive Economic Zone (EEZ) of India is extended by –
(a) 2.02 million sq. km.
(b) 200 million sq. km. In
(c) 20 million sq. km. In
(d) 0.20 million sq. km. in (A)
Explanation – The territorial sea or territorial sea of India is up to a distance of 12 nautical miles from the baseline. India has full rights to use this area. Base line is an assumed straight line joining the zigzag banks. The sea water lying between the terrestrial part and the baseline is called internal water. The distance of a discontinuous circle or enclosed area is up to 24 nautical miles (1 nautical mile = 1.8 mi) from the baseline. In this area, India enjoys cleanliness, collection of customs duty and financial rights. The country's Exclusive Economic Zone (EEZ) is up to 200 nautical miles from the baseline, in which India has the freedom to do scientific research and the construction of new islands and exploitation of natural resources. This is followed by the expansion of the High Sea, where all nations have equal rights.
4. कर्क रेखा निम्नांकित में से किस एक राज्य से होकर नही गुजरती है ?
(अ ) राजस्थान
(ब ) गुजरात
(स ) त्रिपुरा
(द ) ओड़िशा (द )
व्याख्या – भारत में कर्क रेखा आठ राज्यों
से होकर गुजरती है जो निम्न प्रकार है –
1. गुजरात
2.
राजस्थान
3. मध्य प्रदेश
4. छतीसगढ़
5. झारखण्ड
6. पश्चिमी बंगाल
7. त्रिपुरा
8. मिज़ोरम
(a) Rajasthan
(b) Gujarat
(c) Tripura
(d) Odisha (D)
Explanation – Tropic of Cancer passes through eight states in India which are as follows –
1. Gujarat
2. Rajasthan
3. Madhya Pradesh
4. Chhattisgarh
5. Jharkhand
6. West Bengal
7. Tripura
8. Mizoram
5. भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
( अ ) 3500 कि.मी
(ब ) 7516 कि.मी
(स ) 6600 कि.मी
(द ) 9500 कि.मी (ब )
व्याख्या- भारतीय तट रेखा की लम्बाई लगभग 7516 किलोमीटर मानी जाती है। भारत के 9 राज्य समुद्र तट से लगते है तथा चार केन्द्रशासित प्रदेश समुद्र से सीमा बनाते है। राज्यों में गुजरात की सीमा सबसे ज्यादा लगती है तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सीमा सर्वाधिक है।
1. गुजरात
2. महाराष्ट्र
3. गोवा
4. कर्नाटक
5. केरल
6. तमिलनाडु
7. आंध्रप्रदेश
8. ओड़िसा
9. पश्चिमी बंगाल
चार केन्द्रशासित प्रदेश
10. पुद्द्चेरी
11. दादरा नगर हवेली - दमन व दीव
12. लक्षद्वीप
13. अंडमान निकोबार द्वीप समूह
5. What is the length of the coast line of India?
(a) 3500 km
(b) 7516 km
(c) 6600 km
(d) 9500 km (B)
Explanation- The length of the Indian coastline is considered to be about 7516 km. India's 9 states are bordered by the coast and four union territories border the sea. Among the states, Gujarat shares the maximum border and the Andaman and Nicobar Islands have the largest border among the union territories.
1. Gujarat
2. Maharashtra
3. Goa
4. Karnataka
5. Kerala
6. Tamil Nadu
7. Andhra Pradesh
8. Odisha
9. West Bengal
four union territories
10. Puducherry
11. Dadra Nagar Haveli - Daman and Diu
12. Lakshadweep
13. Andaman and Nicobar Islands
6. भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से
सर्वाधिक लगती है ?
(अ )अरुणाचल प्रदेश
(ब ) मणिपुर
(स ) मिजोरम
(द ) नागालैंड (अ )
व्याख्या –भारत म्यांमार से 1643 कि.मी. लम्बी सीमा बनता है, जिसमे 520 कि.मी. लम्बी सीमा अरुणाचल प्रदेश से लगती है । मणिपुर से 398 कि.मी, मिजोरम से 510 कि.मी. तथा नागालैंड से 215 कि.मी. सीमा लगती है।
6. Which state of India shares maximum border with Myanmar?
(a) Arunachal Pradesh
(b) Manipur
(c) Mizoram
(D) Nagaland (A)
Explanation – India is 1643 km from Myanmar. A long boundary is formed, in which 520 km. Arunachal Pradesh shares a long border. 398 KM from Manipur, 510 KM from Mizoram. and 215 kms from Nagaland. Looks like a limit.
7.
भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
(अ ) बस्तर
(ब ) कच्छ
(स ) जैसलमेर
(द ) बाड़मेर (ब )
व्याख्या – भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कच्छ जो गुजरात में है। इस जिले का क्षेत्रफल 45,652 वर्ग कि.मी है तथा सबसे छोटा जिला माहे (पुदुच्चेरी ) जिसका क्षेत्रफल 9 वर्ग कि.मी. है ।
7. Which is the largest district in India in terms of area?
(a) Bastar
(b) Kutch
(c) Jaisalmer
(D) Barmer (B)
Explanation – The largest district in India in terms of area is Kutch which is in Gujarat. The area of this district is 45,652 sq. km and the smallest district is Mahe (Puducherry) whose area is 9 sq. km. is .
8. निम्नांकित शहरो में से कौनसा शहर कर्क
रेखा के सबसे निकट है ?
(अ ) कोलकाता
(ब ) दिल्ली
(स ) जोधपुर
(द ) नागपुर (अ )
9. क्षेत्रफल
की दृष्टि से देश के तीन सबसे छोटे राज्यों का आरोही क्रम है –
(अ )
त्रिपुरा, सिक्किम, गोवा
(ब )
गोवा,सिक्किम, त्रिपुरा
(स )
सिक्किम, त्रिपुरा, गोवा
(द ) गोवा त्रिपुरा, सिक्किम (ब )
व्याख्या – क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ते
क्रम में गोवा,सिक्किम व त्रिपुरा राज्य है
1. गोवा -3702 वर्ग किलोमीटर
2.
त्रिपुरा -10,491 वर्ग किलोमीटर
3. सिक्किम
– 7,096 वर्ग किलोमीटर
(a) Tripura, Sikkim, Goa
(b) Goa, Sikkim, Tripura
(c) Sikkim, Tripura, Goa
(D) Goa Tripura, Sikkim (B)
Explanation – Goa, Sikkim and Tripura are the states in increasing order in terms of area.
1. Goa -3702 sq km
2. Tripura -10,491 sq km
3. Sikkim – 7,096 sq km
10. मैकमोहन रेखा निम्नांकित में से किन दो
देशों को अलग करती हैं ?
(अ ) भारत – म्यांमार
(ब ) भारत – पाकिस्तान
(स ) भारत - अफगानिस्तान
(द ) भारत – चीन (द )
व्याख्या – मैकमोहन रेखा भारत और चीन को अलग करती है । यह रेखा 1914 में खींची गयी थी। इस रेखा की लम्बाई 3488 किलोमीटर है ।
10. Which of the following countries does the McMahon Line separate?
(a) India – Myanmar
(b) India – Pakistan
(c) India - Afghanistan
(d) India – China (D)
Explanation – The McMahon Line separates India and China. This line was drawn in 1914. The length of this line is 3488 km.
11. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के तीन सबसे छोटे केन्द्रशासित प्रदेशों का
आरोही क्रम है ?
(अ ) लक्षद्वीप, चंडीगढ़ और पुद्दिचेरी
(ब )
चंडीगढ़, दमन और दीव दादरा नागर हवेली , लक्षद्वीप
(स ) दमन
और दीव, दादरा नागर हवेली , चंडीगढ़, लक्षद्वीप
(द ) लक्षद्वीप, चंडीगढ़, दमन और दीव दादरा नागर हवेली (अ )
व्याख्या – क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के तीन सबसे छोटे केन्द्रशासित प्रदेशों का आरोही क्रम लक्षद्वीप, चंडीगढ़ और पुद्दिचेरी है, इन प्रदेशों का क्षेत्रफल निम्न प्रकार है –
1. लक्षद्वीप 32 वर्ग किलोमीटर
2. चंडीगढ़
114 वर्ग किलोमीटर
11. What is the ascending order of the three smallest union territories of the country in terms of area?
(a) Lakshadweep, Chandigarh and Puducherry
(b) Chandigarh, Daman and Diu Dadra Nagar Haveli, Lakshadweep
(c) Daman and Diu, Dadra Nagar Haveli, Chandigarh, Lakshadweep
(D) Lakshadweep, Chandigarh, Daman and Diu Dadra Nagar Haveli (A)
Explanation – In terms of area, the ascending order of the three smallest union territories of the country is Lakshadweep, Chandigarh and Puducherry, the area of these regions is as follows –
1. Lakshadweep 32 sq km
2. Chandigarh 114 sq km
3 Puducherry 492 sq km
12. इनमें से कौनसा देश भारत के साथ सबसे
लम्बी स्थलीय सीमा बनता है ?
(अ ) चीन
(ब ) पाकिस्तान
(स ) बांग्लादेश
(द ) नेपाल (स )
व्याख्या – भारत के साथ सबसे लम्बी सीमा रेखा बांग्लादेश बनता है भारत और बांग्लादेश देश के बीच 4096.7 किलोमीटर लम्बी सीमा रेखा है ।
भारत –बांग्लादेश 4096.7 किलोमीटर
भारत – चीन 3488 किलोमीटर
भारत – पाकिस्तान 3323 किलोमीटर
भारत – नेपाल 1751 किलोमीटर
भारत – म्यांमार 1643 किलोमीटर
भारत – भूटान 699 किलोमीटर
भारत – अफगानिस्तान 106 किलोमीटर
इन सात देशों से भारत की सीमा रेखा लगती है
(a) China
(b) Pakistan
(c) Bangladesh
(d) Nepal (C)
Explanation – Bangladesh becomes the longest border line with India, there is a border line of 4096.7 km between India and Bangladesh country.
India-Bangladesh 4096.7 kms
India – China 3488 kms
India – Pakistan 3323 kms
India - Nepal 1751 km
India – Myanmar 1643 kms
India – Bhutan 699 kms
India – Afghanistan 106 kms
India shares its border with these seven countries.
13. सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल में भारत
की भागीदारी लगभग है –
(अ ) 1.50 %
(ब ) 2.40 %
(स ) 3.50 %
(द ) 16.00 % (ब )
व्याख्या - सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल
में भारत की भागीदारी 2.40 % है तथा विश्व
के 17.5 % लोग भारत में निवास करते है । वर्ष 2019 के अनुसार भारत की कुल आबादी लगभग
1.366 बिलियन मानी गयी है
13. India's participation in the area of the whole world is approximately –
(a) 1.50%
(b) 2.40%
(c) 3.50%
(d) 16.00 % (B)
Explanation - India's share in the area of the whole world is 2.40% and 17.5% of the world's people live in India. According to the year 2019, the total population of India is estimated to be 1.366 billion.
14. जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय संघ का
सबसे छोटा राज्य है –
(अ ) सिक्किम
(ब ) मिजोरम
(स ) अरुणाचल प्रदेश
(द ) गोवा (अ )
व्याख्या -. भारत में जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाये तो सिक्किम राज्य में सबसे कम जनसंख्या पाई जाती है । यहाँ 6,07,688 तथा यहाँ का क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है ।
14. The smallest state of the Indian Union in terms of population is –
(a) Sikkim
(b) Mizoram
(c) Arunachal Pradesh
(d) Goa (A)
Explanation -. In terms of population in India, the least population is found in the state of Sikkim. Here 6,07,688 and the area here is 3702 square kilometers.
15. भारतीय भूमि का उत्तरतम भाग है –
(अ ) पिग्मेलियन पॉइंट
(ब ) इंदिरा कोल
(स ) लेह
(द ) दुवानलित (ब )
व्याख्या – भारतीय भूमि का उत्तरतम भाग इंदिरा कोल को माना जाता है ,जो जम्मू कश्मीर में स्थित है तथा भारत का दक्षिणतम छोर इंदिरा पॉइंट है । इसे पिग्मेलियन पॉइंट तथा पारसन पॉइंट भी कहा जाता है । यह ग्रेट निकोबार द्वीप पर स्थित है ।
15. The northernmost part of the Indian land is –
(a) Pygmalion point
(b) Indira Cole
(c) Leh
(D) Duvanlit (B)
Explanation – The northernmost part of the Indian land is considered to be Indira Kol, which is located in Jammu and Kashmir and the southernmost point of India is Indira Point. It is also called Pygmalion point and Parson point. It is located on the Great Nicobar Island.
16. लारेन्ज वक्र किसका माप है ?
(अ ) वक्रता
(ब ) असमानता
(स ) समानता
(द ) विविधता (ब )
व्याख्या – लारेन्ज वक्र असमानता माप है
16. What is the measure of the Lorenz curve?
(a) curvature
(b) inequality
(c) equality
(d) diversity (B)
Explanation: The Lorenz curve is a measure of inequality.
17. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से
कौनसा एक युग्म,सबसे पूर्वी और पश्चिमी राज्य को इंगित करता है ?
(अ ) असोम व राजस्थान
(ब ) अरुणाचल प्रदेश व राजस्थान
(स ) असोम व गुजरात
(द ) अरुणाचल प्रदेश व गुजरात (द )
व्याख्या – भारत के पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तथा पश्चिम में गुजरात स्थित है । भारत का पूर्व से पश्चिम का विस्तार 2933 km है, सम्पूर्ण भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है ।
17. Which one of the following pair of states of India indicates the easternmost and westernmost state?
(a) Assam and Rajasthan
(b) Arunachal Pradesh and Rajasthan
(c) Assam and Gujarat
(D) Arunachal Pradesh and Gujarat (D)
Explanation – Arunachal Pradesh is situated in the east of India and Gujarat in the west. The extent of India from east to west is 2933 km, the area of the whole of India is 32,87,263 square kilometers.
18. आपरेशन मेघदूत संबन्धित था –
(अ ) सियाचिन ग्लेशियर से पाक सेना के
वापसी से
(ब ) एयर स्ट्राईक (पाकिस्तान )
(स ) भारत -चीन युद्ध
(द ) अतिवृष्टि (अ )
व्याख्या - आपरेशन मेघदूत का सम्बन्ध
सियाचिन ग्लेशियर से पाक सेना के वापसी से है
(a) Withdrawal of Pak Army from Siachen Glacier
(b) Air Strike (Pakistan)
(c) Indo-China war
(d) heavy rain (A)
Explanation - Operation Meghdoot is related to the withdrawal of Pak Army from Siachen Glacier.
19. निम्नांकित में से कौनसी खाड़ी में विश्व का सबसे उच्चा ज्वार आता है?
(अ ) बंगाल की खाड़ी
(ब ) हडसन की खाड़ी
(स ) फंडी की खाड़ी
(द ) खम्बात की खाड़ी (स )
व्याख्या- फंडी की खाड़ी में विश्व का सबसे उच्चा ज्वार आता है जबकि भारत में सबसे उच्चा ज्वार खम्बात की खाड़ी में आता है । सूर्य तथा चंद्रमा की आकर्षण शक्तियों के प्रभाव स्वरुप ज्वार आता है ।
19. In which of the following gulfs, the world's highest tide comes?
(a) Bay of Bengal
(b) Hudson's Bay
(c) Gulf of Fundy
(d) Gulf of Khambat (C)
Explanation- The world's highest tide comes in the Gulf of Fundi, while the highest tide in India comes in the Gulf of Khambat. Tides occur as a result of the attraction forces of the Sun and the Moon.
20. मेटियोरोलोजिका किताब किसने लिखी थी ?
(अ ) अरस्तु
(ब ) पोसीडोनियस
(स ) प्लेटो
(द ) थेल्स (अ )
व्याख्या- मेटियोरोलोजिका पुस्तक अरस्तु ने लिखी थी । अरस्तु, प्लेटो के शिष्य थे, अरस्तु आगनात्मक पद्धति से सिद्धांत प्रतिपादन करने में विश्वास करते थे । इन्होने पृथ्वी की परिधि की गणना की तथा उसे 4,00,000 स्टेडिया के बराबर बताया ।
20. Who wrote the book Meteorological?
(a) Aristotle
(b) Poseidonius
(c) Plato
(d) Thales (A)
Explanation- Aristotle wrote the book Meteorological. Aristotle was a disciple of Plato, Aristotle believed in formulating theories by inductive method. He calculated the circumference of the earth and gave it equal to 4,00,000 stadia.
अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल्न –
1. त्रिपुरा व बांग्लादेश की सीमा रेखा
को कौनसी उपमा दी गयी है ?
उत्तर- शून्य रेखा
2. पाकिस्तान किस रेखा के सहारे कच्छ के
रन का बंटवारा चाहता है ?
उत्तर- 24° उत्तरी अक्षांश
3. भारत के विभाजन के पूर्व भारत –अफगानिस्तान
की सीमा रेखा का क्या नाम था ?
उत्तर- डूरंड रेखा
4. किस देश के साथ भारत का सबसे कम सीमा
विस्तार है ?
उत्तर - अफगानिस्तान (106 किलोमीटर )
5. मैकमोहन रेखा का निर्धारण कब किया
गया ?
उत्तर - 27 अप्रेल 1914 को
6. भारत का औसत समुद्र तल मापन कहाँ से
किया जाता है ?
उत्तर - चेन्नई
7. मरकत द्वीप की संज्ञा से प्रसिद्ध है
–
उत्तर-अंडमान निकोबार द्वीप समूह
8. हैदराबाद का जुड़वाँ नगर सिकन्दराबाद
है जबकि कोच्चि का जुड़वाँ नगर कौनसा है ?
उत्तर- इर्नाकुलम
9. 1951 की जनगणना के अनुसार भारत में
कितनी भाषाएँ तथा बोलियाँ थी ?
उत्तर - 844
10. चंद्रभागा बीच किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर - ओडिशा
11. कार्ल्सवर्ग कटक कहाँ स्थित है ?
उत्तर- अरब सागर में
12. अंडमान निकोबार द्वीप समूह किस
श्रेणी का दक्षिणतम विस्तार है ?
उत्तर -हिमालय श्रेणी का
13. किस आयोग ने भाषायी आधार पर राज्यों के गठन का विरोध किया था?
उत्तर - डार आयोग
14. नुब्रा नदी कहाँ से निकलती है ?
उत्तर- सियाचिन ग्लेशियर से
15. किस क्षेत्र को भारत का हृदय माना
जाता है ?
उत्तर - गंगा के मैदान को
16. भारत का कौनसा स्थान तीन सागरों का
संगम कहलाता है ?
उत्तर- कन्याकुमारी
17. देश में सर्वाधिक जिलों की संख्या किस राज्य में
है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
18. देश में सर्वाधिक नगरों की संख्या
किस राज्य में है ?
उत्तर - तमिलनाडु
19. एक समुद्री मील कितने किलोमीटर के
बराबर होता है ?
उत्तर - लगभग 1.82 किलोमीटर
20. क्रिक किसे कहते है ?
उत्तर - महासागर का स्थल में घुसा संकीर्ण
जलीय भाग को
Compilation of very important questions-
1. What is the analogy given to the boundary line of Tripura and Bangladesh?
Answer - zero line
2. Pakistan wants to divide the run of Kutch along which line?
Answer - 24° North Latitude
3. What was the name of the Indo-Afghanistan border line before the partition of India?
Answer - Durand Line
4. With which country India has the least extent of border?
Answer – Afghanistan (106 kms)
5. When was the McMahon Line determined?
Answer – On 27 April 1914
6. Where is the mean sea level measurement of India done?
Answer - Chennai
7. Turquoise Island is famous by the name of –
Answer - Andaman and Nicobar Islands
8. The twin city of Hyderabad is Secunderabad while which is the twin city of Kochi?
Answer – Ernakulam
9. According to the census of 1951, how many languages and dialects were there in India?
Answer - 844
10. In which state is Chandrabhaga Beach located?
Answer – Odisha
11. Where is Carlsberg Cuttack located?
Answer - in the Arabian Sea
12. Andaman and Nicobar Islands is the southernmost extension of which range?
Answer - Himalayan Range
13. Which commission opposed the formation of states on linguistic basis?
Answer – Dar Commission
14. From where does the Nubra River originate?
Answer – From Siachen Glacier
15. Which region is considered as the heart of India?
Answer - Ganges plain
16. Which place of India is called the confluence of three seas?
Answer – Kanyakumari
17. Which state has the highest number of districts in the country?
Answer - Uttar Pradesh
18. Which state has the largest number of cities in the country?
Answer – Tamil Nadu
19. One nautical mile is equal to how many kilometers?
Answer – Approx 1.82 kms
20. Who is called a crick ?
Answer – The narrow water part penetrated into the land of the ocean