भारत के भौतिक प्रदेश (उत्तर का पर्वतीय क्षेत्र)
Physical Region of India(North mountain region)
भारत का विशाल क्षेत्रफल होने के कारण यहाँ पर भौतिक लक्षणों की विविधता पाई जाती है।
देश के लगभग 10.6% क्षेत्र पर पर्वत,18.5% क्षेत्र पर पहाड़ियाँ,27.7% पर पठार तथा 43.2% क्षेत्रफल पर मैदान विस्तृत है।
भारत को चार प्रमुख भौतिक भागों में विभक्त किया गया है।
1. उत्तर
का
पर्वतीय
क्षेत्र
2. प्रायद्वीपीय
पठार
3. उत्तर
का
विशाल
मैदान
4. तटवर्ती
मैदान
एवं
द्वीप
समूह
उत्तर
का
पर्वतीय
क्षेत्र (The Northern
Mountain Region)
यहाँ मिलने वाली शीतोष्ण सघन वनस्पति इस पर्वतीय भाग को अन्य धरातलीय भू- भाग से अलग करती है। भारत की यह पर्वतमाला सिन्धु नदी के मोड़ से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुत्र नदी के मोड़ तक फैली है। पूर्व से पश्चिम दिशा में इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर और इसकी चौड़ाई 160 से 400 किलोमीटर के बीच पाई जाती है। यह फैलाव 22 देशान्तर रेखाओं के बीच मिलता है, इसकी औसत ऊचाई 6000 मीटर है ।
एशिया महाद्वीप
में
6500 मीटर
से
अधिक
ऊँची
चोटियाँ
9400 है। यह
पर्वतमाला
भारत
के
5 लाख
वर्ग
किलोमीटर
क्षेत्र
में
विस्तृत
है। इस
पर्वतमाला
का
विस्तार
तलवार
की
भांति
है। यह
नवीन मोड़दार
पर्वतमाला
है,
इस
पर्वतमाला
का
ढाल
तिब्बत
की
और
नतोदर
तथा
भारत की और
उन्नत्तोदर
प्रकार
का
है। यह
पर्वत
श्रेणी
अनेक
पर्वतों
का
समूह
है। मुख्य
श्रेणी
को
हिमालय
नाम
से
पुकारते
है। हिमायल
के
उत्तरी
– पश्चिमी
भाग
में
काराकोरम,कैलाश,
लद्दाख,
जास्कर
श्रेणीयाँ
मिलती
है,
जबकि
दक्षिण
– पूर्व
में
नागा,
पटकोई,
मणीपुर
व
अराकान श्रेणियाँ मिलती है।
उत्तर
के
पर्वतीय
क्षेत्र
को
चार
प्रमुख
समानांतर
पर्वत
श्रेणियों
में
विभक्त
किया
जाता
है
–
ट्रांस
हिमालय
–
ट्रांस हिमालय मूलतः यूरेशिया प्लेट का एक खंड है, इसे तिब्बती हिमालय या टेथीस हिमालय की भी संज्ञा दी गयी है। इसके अंतर्गत काराकोरम, कैलाश , जास्कर एवम् लद्दाख आदि पर्वत श्रेणियाँ आती है, जिनका निर्माण हिमालय से भी पहले हो चुका था। भारत की सबसे ऊँची चोटी K2 या गाडविन आस्टिन (8611मी.) है, जो काराकोरम श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है।
ट्रांस हिमालय अवसादी चट्टानों से बना है। यह श्रेणी सतलज ,सिन्धु व ब्रह्मपुत्र जैसी पूर्ववर्ती नदियों को जन्म देती है।
वृहद
हिमालय
–
इसे हिमाद्री या सर्वोच्च हिमालय की भी संज्ञा प्रदान की गयी है, इस श्रेणी की औसत ऊचाई 6100 मीटर ,लम्बाई 2500 किलोमीटर और चौड़ाई 25 किलोमीटर है। दूसरे शब्दों में यह पश्चिम में नंगा पर्वत से पूर्व में नामचा बर्बा पर्वत तक एक चाप की भांति पर्वतीय दीवार के रूप में फैली है। मध्य भाग जो की नेपाल में स्थित है, सबसे ऊँचा भाग है। इस पर्वत की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट ,कंचनजंघा, धोलागिरी, अन्नपूर्णा, मकालू, नंदा देवी, त्रिशुल, बद्रीनाथ, नीलकंठ व केदारनाथ है।
लघु
या
मध्य
हिमालय
–
यह श्रेणी 80 से 100 किलोमीटर चौड़ी है, इस श्रेणी की औसत ऊंचाई 1800 से 3000 मी.है। अधिकतम ऊंचाई 4500 मी. तक पायी जाती है। पीरपंजाल श्रेणी इसका पश्चिमी विस्तार है, जिसका कश्मीर राज्य में विस्तार मिलता है। यहाँ पर कोणधारी वन मिलते है,तथा ढालों पर छोटे छोटे घास के मैदान मिलते है, जिन्हें कश्मीर में मर्ग और उत्तरांचल में वुग्याल और पयार कहते है।
शिवालिक
हिमालय
–
यह हिमालय की सबसे बाहरी एवम् नवीनतम श्रेणी है, इसे बाह्य हिमालय एवम् उप हिमालय भी कहते है। यह पंजाब में पोतवार बेसिन के दक्षिण से आरम्भ होकर पूर्व की और कोसी नदी तक फैली है। यह श्रेणी 15 से 30 किलोमीटर चौड़ी है हिमाचल व पंजाब में इसकी चौड़ाई 50 किलोमीटर है,जबकि अरुणाचलप्रदेश में इसकी चौड़ाई केवल 15 किलोमीटर ही रह जाती है। इसकी औसत ऊंचाई 900 से 1200 मी. के बीच पाई जाती है।
शिवालिक को जम्मू
में
जम्मू
पहाड़ियों
तथा
अरुणाचल
प्रदेश
में
डाफला,
मिरी,
अबोर
और
मिशमी
पहाड़ियों
के
नाम
से
जाना
जाता
है।
Mountains cover about 10.6% of the country's area, hills on 18.5%, plateaus on 27.7% and plains on 43.2% of the area.
India is divided into four major physical parts.
1. Mountain Region of the North
2. Peninsular Plateau
3. The Great Plain of the North
4. Coastal Plains and Island
The Northern Mountain Region
The temperate dense vegetation found here separates this mountainous part from other terrestrial land. This range of India starts from the bend of river Indus and extends till the bend of river Brahmaputra. Its length is 2500 km from east to west and its width is found between 160 to 400 km. This spread is found between 22 longitude lines, its average height is 6000 meters.
The continent of Asia has 9400 peaks above 6500 meters. This range is spread over an area of 5 lakh square kilometers of India. The extent of this range is like a sword. This is a new twisted mountain range, the slope of this range is of Tibet and Natodar and more advanced type of India. This mountain range is a group of many mountains. The main range is called the Himalayas. The Karakoram, Kailash, Ladakh, Zaskar ranges are found in the north-western part of the Himalayas, while the Naga, Patkoi, Manipur and Arakan ranges are found in the south-east.
The mountainous region of the north is divided into four major parallel mountain ranges –
Trans Himalaya –
The Trans Himalaya is basically a segment of the Eurasia Plate, also known as the Tibetan Himalaya or Tethys Himalaya. Under this mountain ranges like Karakoram, Kailash, Zaskar and Ladakh come, which were formed even before the Himalayas. The highest peak in India is K2 or Gadwin Austin (8611m), the highest peak in the Karakoram range.
The Trans Himalaya is made up of sedimentary rocks. This range gives rise to erstwhile rivers like Sutlej, Indus and Brahmaputra.
Greater Himalayas -
It has also been named as Himadri or the highest Himalaya, the average height of this range is 6100 meters, 2500 kilometers in length and 25 kilometers in width. In other words, it extends in the form of an arc like mountain wall from Nanga Parbat in the west to Namcha Barba Parvat in the east. The central part which is located in Nepal is the highest part. The highest peaks of this mountain are Mount Everest, Kanchenjunga, Dholagiri, Annapurna, Makalu, Nanda Devi, Trishul, Badrinath, Neelkanth and Kedarnath.
Lesser or Middle Himalayas
This range is 80 to 100 km wide, the average height of this range is 1800 to 3000 m. The maximum altitude is 4500 m. is found up to The Pir Panjal range is its western extension, which extends into the state of Kashmir. Angled forests are found here, and small grasslands are found on the slopes, which are called Marg in Kashmir and Wugyal and Payar in Uttaranchal.
Shivalik Himalayas---
It is the outermost and newest range of Himalayas, it is also called outer Himalaya and Sub Himalaya. It starts from the south of the Potwar basin in Punjab and extends to the Kosi river in the east. This range is 15 to 30 km wide, its width is 50 km in Himachal and Punjab, while its width remains only 15 km in Arunachal Pradesh. Its average altitude is found between 900 to 1200 m.
Shivaliks are known as Jammu hills in Jammu and Dafla, Miri, Abor and Mishmi hills in Arunachal Pradesh.
महत्वपूर्ण प्रश्न –
1. निम्नांकित
में
से
कौन
सा
युग्म
सुमेलित
नहीं
है
–
(अ
) माउन्ट
आबू
– अरावली
पहाड़ियाँ
(ब
) कोडाईकनाल
– अन्नामलाई
पहाड़ियाँ
(स
) उटकमंड
– नीलगिरी
पहाड़ियाँ
(द
) शिमला
– पीरपंजाल (द )
1. Which of the following pair is not correctly matched –
(a) Mount Abu – Aravalli Hills
(b) Kodaikanal – Annamalai Hills
(c) Utkamanda – Nilgiri Hills
(D) Shimla – Pir Panjal (D)
2. निम्नांकित
में
से
कौनसा
कथन
सत्य
है
–
(अ
) नागा
पहाड़ियों
की
सर्वोच्च
चोटी
सारामती
है
(ब
) हिमालय
की
सर्वाधिक
चौड़ाई
कश्मीर
राज्य
में
है
(स
) काठियावाड़
प्रायद्वीप
उन्मग्न
तट
रेखा
का
उदाहरण
है
(द
) जैलेप्ला
और
नाथूला
दर्रे
हिमाचल
प्रदेश
में
है (स )
2. Which of the following statement is true –
(a) Saramati is the highest peak of the Naga hills
(b) The maximum width of the Himalayas is in the state of Kashmir
(c) Kathiawar peninsula is an example of submerged coastline
(d) Jalepla and Nathula Pass are in Himachal Pradesh (C)
3. जम्मू कश्मीर सड़क मार्ग जवाहर सुरंग से होकर गुजरता है | जवाहर सुरंग निम्नांकित में से किस दर्रे से संबंधित है?
(अ)
बनिहाल
(ब)
काराकोरम
(स)
जोजिला
(द)
नाथूला (अ)
3. Jammu and Kashmir road passes through Jawahar Tunnel. Jawahar Tunnel is related to which of the following pass?
(a) Banihal
(b) Karakoram
(c) Zojila
(D) Nathula (A)
4. कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला दर्रा –
(अ)
बोलन
(ब)
जोजिला
(स)
बनिहाल
(द)
लिपुलेख (स)
4. The pass connecting Kashmir with the rest of India –
(a) Bolan
(b) Zojila
(c) Banihal
(d) Lipulekh (C)
5. गारो,
खासी
और
जयन्तियां
पहाड़ियाँ
निम्नलिखित
में
से
किसका
भाग
है
?
(अ)
हिमालय
(ब)
दक्कन
पठार
का
(स)
शिवालिक
का
(द)
उत्तरी
मैदान
का (ब)
5. Garo, Khasi and Jaintia hills are a part of which of the following?
(a) Himalayas
(b) Deccan plateau
(c) Shivalik
(d) Northern plain (B)
6.कलिपोंग को
ल्हासा
से
जोड़ने
वाला
दर्रा
है-
(अ)
जेलेपला
(ब)
नाथूला
(स)
बोमडिला
(द)
शिपकीला (अ)
6.The pass connecting Kalipong with Lhasa is-
(a) Jellepla
(b) Nathula
(c) Bomdila
(d) Shipkila (A)
7. बुर्जिला
तथा
जोजिला
दर्रे
किस
राज्य
में
स्थित
है
?
(अ)
उत्तर
प्रदेश
(ब)
सिक्किम
(स)
जम्मू
कश्मीर
(द)
हिमाचल
प्रदेश (स)
7. In which state are the Burjila and Zojila passes located?
(a) Uttar Pradesh
(b) Sikkim
(c) Jammu and Kashmir
(d) Himachal Pradesh (C)
8. हिमालय
में
सबसे
गहन
अपरदन
है
–
(अ)
उच्च
हिमालय
में
(ब)
शिवालिक
उपांत
में
(स)
मध्य
हिमालय
में
(द) ट्रांस हिमालय में (ब)
8. The most intense erosion in the Himalayas is –
(a) High Himalayas
(b) in the Shivalik region
(c) in the middle Himalayas
(d) Trans Himalaya (B)
9. हिमालय पर्वत
कितने देशों की सीमओं में फैला हुआ है l
(अ) 5
(ब) 6
(स) 7
(द) 8 (स)
9. Himalaya Mountains is spread in the boundaries of how many countries?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8 (C)
10. निम्नलिखित
पर्वत
चोटियों में से भारतीय चोटी पर
विचार
कीजिए
–
(अ)
एवरेस्ट
(ब)
मकालू
(स)
अन्नपूर्णा
(द)
कंचनजंघा
(द)
10. Consider the Indian peak among the following mountain peaks –
(a) Everest
(b) Makalu
(c) Annapurna
(D) Kangchenjunga (D)
11. हिमालय की सबसे
पूर्वी चोटी कौनसी है ?
(अ) अन्नपूर्णा
(ब) एवरेस्ट
(स) नामचाबारवा
(द) कंचनजंघा (स)
11. Which is the easternmost peak of the Himalayas?
(a) Annapurna
(b) Everest
(c) Namchabarwa
(d) Kangchenjunga (C)
12. नंगा पर्वत
अवस्थित है –
(अ) हिमाचल प्रदेश
(ब) उत्तराखंड
(स) जम्मू कश्मीर (गिलगिट-बाल्टिस्तान)
(द) मेघालय (स)
12. Nanga Parbat is located in –
(a) Himachal Pradesh
(b) Uttarakhand
(c) Jammu and Kashmir (Gilgit-Baltistan)
(d) Meghalaya (C)
13. हिमालय की तलहटी
श्रंखला को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(अ) महान हिमालय
(ब) ट्रांस हिमालय
(स) पीरपंजाल
(द) शिवालिक (द)
13. By which of the following names is the Himalayan foothill range known?
(a) Great Himalayas
(b) Trans Himalaya
(c) Pir Panjal
(d) Shivalik (D)
14. जलोढ़
शंकुओं
तथा
अंत:
शंकुओं
के
सबसे
अच्छे
उदारहण
किस
राज्य
में
देखने
को
मिलते
है
–
(अ)
बिहार
(ब)
उत्तर
प्रदेश
(स)
असोम
(द)
पंजाब (अ)
14. The best examples of alluvial cones and inner cones are found in which state?
(a) Bihar
(b) Uttar Pradesh
(c) Asom
(d) Punjab (A)
15.किस हिमालय
क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(अ) शिवालिक
(ब) बाह्य हिमालय
(स) आंतरिक हिमालय
(द) इन तीनों में
बराबर (ब)
15.Which Himalayan region receives maximum rainfall during the rainy season?
(a) Shivalik
(b) Outer Himalayas
(c) Inner Himalayas
(d) equal to all three (B)
16.इनमें से कौन
हिमालय का हिस्सा नही है ?
(अ) पीरपंजाल पर्वत
श्रेणी
(ब) अरावली पर्वत
श्रेणी
(स) धौलाधार पर्वत
श्रेणी
(द) जास्कर पर्वत श्रेणी (ब)
16.Which of the following is not a part of Himalayas?
(a) Pir Panjal mountain range
(b) Aravalli mountain range
(c) Dhauladhar mountain range
(d) Zaskar mountain range (B)
17. निम्नलिखित
में
से
किसका
सुमेल
नहीं
है
–
(अ)
पीरपंजाल
– लघु
हिमालय
(ब)
के
2 – काराकोरम
(स)
करेवाज
– कश्मीर
घाटी
(द)
पोटवार
– कुमायूँ
हिमालय (द)
17. Which of the following is not a match –
(a) Pir Panjal – Lesser Himalayas
(b) K2 – Karakoram
(c) Karewaz – Kashmir Valley
(d) Potwar – Kumaun Himalaya (D)
18.शिवालिक पहाड़ी
किसका हिस्सा है ?
(अ) अरावली
(ब) हिमालय
(स) सतपुड़ा
(द) पश्चिमी घाट (ब)
18.Shivalik hill is a part of?
(a) Aravallis
(b) Himalayas
(c) Satpura
(d) Western Ghats (B)
19. हिमालयी नदियाँ पर्वतों से नीचे उतरते समय शिवालिक की ढाल पर पथरों
कंकरों की चोड़ी पट्टी का निर्माण करती है l उस पट्टी को क्या कहते है ?
(अ) तराई
(ब) दून
(स) खादर
(द) भाबर (द)
19. The Himalayan rivers, while descending from the mountains, form a broad band of stones and pebbles on the slope of Shivalik. What is that strip called?
(a) Terai
(b) Doon
(c) Khadar
(d) Bhabar (D)
20. चंडीगढ़
किस
पहाड़ी
के
नीचे
स्थित
है
?
(अ)
शिमला
पहाड़ी
(ब)
शिवालिक
पहाड़ी
(स)
मोरनी
पहाड़ी
(द) इनमें से कोई नहीं (ब)
20. Under which hill is Chandigarh situated?
(a) Shimla Hill
(b) Shivalik hill
(c) Morni hill
(d) none of these (B)