जल संसाधन एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना (Water Resources & Multi-purpose Projects)

जल संसाधन एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना (Water Resources & Multi-purpose Projects)

 


                           जल संसाधन एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना 

       जल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का यौगिक है पौधों में 50 से 75 प्रतिशत तथा मनुष्यों के शरीर में लगभग 57 से 65 प्रतिशत भाग जल है पृथ्वी के समस्त क्षेत्रफल के लगभग 71 प्रतिशत भाग पर जल का विस्तार है इस प्रकार जल एक प्रमुख प्राकृतिक संसाधन, मनुष्य की मुलभूत आवश्यकता और एक बहुमूल्य राष्ट्रीय संपदा है इसलिए जल संसाधनों का अधिकतम विकास और कुशल उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है -

 

                     Water Resources & Multi-purpose Projects


       Water is a compound of oxygen and hydrogen, 50 to 75 percent in plants and about 57 to 65 percent of the human body is water, about 71 percent of the total area of ​​the earth is spread over about 71 percent of the earth's area, thus water is a major natural resource, human being. It is a basic necessity and a valuable national asset, therefore optimum development and efficient use of water resources is of utmost importance.

1.  राजस्थान और मध्य प्रदेश की सयुंक्त परियोजना निम्नलिखित में से कौनसी है ?

(अ) माही बजाज सागर

(ब) चम्बल परियोजना

(स) बीसलपुर परियोजना 

(द) गुड़गाँव नहर परियोजना  (ब)


 1. Which of the following is a joint project of Rajasthan and Madhya Pradesh?

(a) Mahi Bajaj Sagar

(b) Chambal Project

(c) Bisalpur Project

(D) Gurgaon Canal Project (B)


2. इंदिरा गाँधी नहर निकलती है –

(अ) भाखड़ा बांध से

(ब) हरिके बांध से

(स) पोंग बांध से

(द) ऊकाई बांध से (ब)


 2. Indira Gandhi Canal originates from –

(a) Bhakra Dam

(b) Harike Dam

(c) Pong Dam

(D) Ukai Dam (B)


3. जम्मू कश्मीर में चिनाव नदी पर बनी जल-विधुत परियोजना निम्नलिखित में से है –

(अ) चमेरा

(ब) टनकपुर

(स) सलाल

(द) चुक्की  (स)


 3. The hydro-electric project built on the Chenab river in Jammu and Kashmir is among the    following –

(a) Chamera

(b) Tanakpur

(c) Salal

(D) Chukki (C)


4. हिमालय के निम्नलिखित बांधो में से कौन-सा बांध पाकिस्तान में अवस्थित है ?

(अ) भाखड़ा बांध

(ब) कालागढ़ बांध

(स) मांगला बांध

(द) सलाल बांध  (स)


 4. Which one of the following dams of the Himalayas is located in Pakistan?

(a) Bhakra Dam

(b) Kalagarh Dam

(c) Mangla Dam

(D) Salal Dam (C)


5.निम्नलिखित में से किस नदी पर तेलुगू-गंगा परियोजना प्रारम्भ की गई है –

(अ) महानदी

(ब) कावेरी

(स) कृष्णा

(द) गोदावरी  (स)


 5.Telugu-Ganga project has been started on which of the following river –

(a) Mahanadi

(b) Kaveri

(c) Krishna

(d) Godavari (C)


6. टिहरी बांध निम्नलिखित में से दो नदियों के संगम पर बना है?

(अ) यमुना और गंगा

(ब) भागीरथी और अलकनंदा

(स) भागीरथी और भिलंगना

(द)  अलकनंदा और भिलंगना (स)


6. Tehri Dam is built on the confluence of two of the following rivers?

(a) Yamuna and Ganga

(b) Bhagirathi and Alaknanda

(c) Bhagirathi and Bhilangana

(d) Alaknanda and Bhilangana (C)


7. टिहरी बांध परियोजना से निर्मित जलाशय का नाम है –

(अ) गोविन्द सागर

(ब) उम्मेद सागर

(स) स्वामी रामतीर्थ सागर

(द) गोविन्द वल्लभ सागर  (स)


 7. The name of the reservoir constructed from Tehri Dam project is –

(a) Govind Sagar

(b) Umaid Sagar

(c) Swami Ramtirtha Sagar

(d) Govind Vallabh Sagar (C)


8. निम्न में से कौनसा राज्य समूह भाखड़ा- नंगल परियोजना से जल प्राप्त करता है ?

(अ) जम्मू कश्मीर-हरियाणा-पंजाब

(ब) पंजाब-हरियाणा-राजस्थान

(स) हरियाणा-पंजाब-हिमाचल

(द) उत्तर प्रदेश–हरियाणा-राजस्थान   (ब)


8. Which of the following state group receives water from Bhakra-Nangal project?

(a) Jammu Kashmir-Haryana-Punjab

(b) Punjab-Haryana-Rajasthan

(c) Haryana-Punjab-Himachal

(D) Uttar Pradesh-Haryana-Rajasthan (B)

 

9. राष्ट्रीय जल-नीति, 2012 में विश्व का कितना प्रतिशत नवीकरणीय जल संसाधन का अनुमान भारत में किया गया है ?

(अ) 4 प्रतिशत

(ब) 5 प्रतिशत

(स) 6 प्रतिशत

(द) 7 प्रतिशत (अ)


 9. What percentage of the world's renewable water resource has been estimated in India in the National Water Policy, 2012?

(a) 4 percent

(b) 5 percent

(c) 6 percent

(d) 7 percent (A)


10. देश में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है –

(अ) पंजाब में

(ब) राजस्थान में

(स) मध्य प्रदेश

(द) उत्तर प्रदेश में  (द)


10. Maximum irrigation is done by tube wells in the country –

 (a) Punjab

(b) Rajasthan

(c) Madhya Pradesh

(D) Uttar Pradesh (D)


11. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय परियोजना का प्रारम्भ किया गया था –

(अ) सतलज नदी

(ब) दामोदर नदी

(स) गंगा नदी पर

(द) कावेरी नदी पर  (ब)


 11. The first multi-purpose project in India was started by –

(a) Sutlej river

(b) Damodar river

(c) on the river Ganges

(d) Kaveri river (B)


12. देश में सिंचित भूमि के सर्वाधिक भाग पर किस साधन द्वारा सिंचाई होती है –

(अ) कुंए

(ब) नलकूप

(स) नहर

(द) तालाब  (ब)


 12. By which means is irrigation done on the largest part of the irrigated land in the country?

(a) well

(b) tube well

(c) canal

(d) pond (B)


13. निम्नांकित में से राजस्थान –गुजरात की सयुंक्त बहुउद्देश्यीय परियोजना है –

(अ) चम्बल

(ब) माही बजाज सागर

(स) नर्मदा सागर

(द) बीसलपुर  (ब)


13. Which of the following is a joint multi-purpose project of Rajasthan-Gujarat –

(a) Chambal

(b) Mahi Bajaj Sagar

(c) Narmada Sagar

(d) Bisalpur (B)


14. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बना है?

(अ) नर्मदा

(ब) ताप्ती

(स) दामोदरी

(द) कोएलना (अ)


14. On which river is the Sardar Sarovar Dam built?

(a) Narmada

(b) Tapti

(c) Damodar

(D) Koelna (A)


15. सन 1902 में भारत की सबसे पहली जल-विधुत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गई थी –

(अ) कोयना

(ब) पापनाशम

(स) खोपोली

(द) शिव समुद्रम  (द)


 15. Where was India's first hydro-electric project established in the year 1902 –

(a) Koyna

(b) Papnasam

(c) Khopoli

(D) Shiva Samudram (D)


16. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर तथा गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?

(अ) घाघरा

(ब) कोसी

(स) चम्बल

(द) यमुना (स)


 16. Jawahar Sagar, Rana Pratap Sagar and Gandhi Sagar reservoirs have been constructed on which river?

(a) Ghaghra

(b) Kosi

(c) Chambal

(d) Yamuna (C)


17. भारत में कहाँ पर तालाबों से सिंचाई की जाती है ?

(अ) कर्नाटक

(ब) तमिलनाडु

(स) आंध्रप्रदेश

(द) इन सभी में (द)


 17. Where in India is irrigated from ponds?

(a) Karnataka

(b) Tamil Nadu

(c) Andhra Pradesh

(d) All of these (D)


18. रिहन्द बांध किस राज्य में है ?

(अ) बिहार

(ब) पंजाब

(स) उत्तर प्रदेश

(द) महाराष्ट्र  (स)


 18. In which state is the Rihand Dam located?

(a) Bihar

(b) Punjab

(c) Uttar Pradesh

(d) Maharashtra )(C)


19. भाखड़ा-नंगल परियोजना किस नदी पर बनाई गई है ?

(अ) कोसी

(ब) झेलम

(स) व्यास

(द) सतलज   (द)


 19. On which river is the Bhakra-Nangal project built?

(a) Kosi

(b) Jhelum

(c) Vyas

(D) Sutlej (D)


20. महानदी पर हीराकुण्ड परियोजना किस प्रदेश में बनाई गई है ?

(अ) उत्तर प्रदेश

(ब) ओडिशा

(स) बिहार

(द) इनमें से कोई नही  (ब)


 20. In which state Hirakund project has been built on Mahanadi?

(a) Uttar Pradesh

(b) Odisha

(c) Bihar

(D) none of these (B)



SANDEEP

Assistant Professor (GEOGRAPHY)

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post