तटीय मैदान और द्वीप समूह (Coastal Plains and Islands)

तटीय मैदान और द्वीप समूह (Coastal Plains and Islands)


तटीय मैदान और द्वीप समूह (Coastal Plains and Islands)

coastal plains and islands


तटीय मैदान और द्वीप समूह

   प्रायद्वीपीय पठारी भाग के पूर्व पश्चिम में दों संकरे तटीय मैदान मिलते हैं जिन्हें क्रमशः पूर्वी तटीय एवं पश्चिमी तटीय मैदान कहा जाता है। इसका निर्माण सागरीय तरंगों द्वारा अपरदन निक्षेपण एवं पठारी नदियों द्वारा लाए गये अवसादों के जमाव से हुआ है

पश्चिम तटीय मैदान

   पश्चिम घाट के पश्चिम में कच्छ को खाड़ी से लेकर कुमारी अंतरीप तक पश्चिमी तटीय मैदान मिलता है। इस मैदान की औसत चौड़ाई 64 किमी है। नर्मदा ताप्ती नदियों के मुहानों के निकट इसकी सर्वाधिक चौड़ाई 80 किमी है और अनेक स्थानों पर इसकी चौड़ाई 50 किमी से भी कम है गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान कोंकण तट कहलाता है। गोवा से कर्नाटक के मंगलौर तक का क्षेत्र कन्नड़ तट कहलाता है यह अत्यधिक संकरा मैदानी भाग है  मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तटीय मैदान मालाबार तट कहलाता है   

पूर्वी तटीय मैदान

   यह मैदान बंगाल की खाड़ी के उत्तर में गंगा के मुहाने से दक्षिण में कन्याकुमारी तक फैला हुआ है तमिलनाडु में यह मैदान 100 से 120 किमी चौड़ा है  गोदावरी के डेल्टा के उत्तर में यह तटीय मैदान संकरा है और कहीं कहीं इसकी चौड़ाई 32 किमी है यह मैदान कावेरी, महानदी, गोदावरी और कृष्णा नदियों के डेल्टा के कारण अत्यधिक उपजाऊ है इसे महानदी और कृष्णा नदियों के बीच उत्तरी सरकार का तट तथा दक्षिण-पश्चिम कर्नूल, कुडप्पा, अनंतपुर तथा चित्तूर जिलों में रायल सीमा तट कहा जाता है कृष्णा और कावेरी नदियों के बीच कोरोमंडल तट कहते है यहीं पर चेन्नई तट से भारत का औसत समुद्री तल मापा जाता है पूर्वी मैदान के तट पर लैगून झीलें पायी जाती हैं जिनमें चिल्का झील तथा पुलीकट झील प्रसिद्ध हैं पूर्वी तट कम कट्टा फट्टा होने के कारण यहाँ पर प्राकृतिक बंदरगाह की संख्या कम हैं

coastal plains and islands


द्वीप समूह

   द्वीप, स्थलखंड के ऐसे भाग होते हैं जिनकें चारों ओर जल का विस्तार पाया जाता हैंयह महासागर, सागर, झील नदी में हो सकता है भारत में कुल 1000 से अधिक द्वीप हैं जो बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में फैले हैं अरब सागरीय द्वीप प्राचीन भू खंड के अवशिष्ट भाग हैं तथा प्रवाल भित्ति द्वारा निर्मित हैं बंगाल के द्वीप म्यांमार की अराकनयामा की विस्तारित निमज्जित टरशियरी पर्वतमाला की धरातलीय विशेषता के परिचायक हैं तथा समुद्र तल से 750 मीटर की ऊंचाई तक स्थित हैं

coastal plains and islands





    अंडमान निकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित भारत का सबसे महत्वपूर्ण द्वीप समूह है

   मध्य अंडमान भारत का सबसे बड़ा द्वीप है छोटा अंडमान द्वीप ओंग जनजाति के अधिवास हेतु सुप्रसिद्ध है10 डिग्री चैनल छोटा अंडमान और कार निकोबार के मध्य स्थित है भारत का दक्षिणतम बिन्दु पिग्मेलियन पॉइंट (इंदिरा पॉइंट) ग्रेट निकोबार पर स्थित है हुगली नदी के मुहाने के निकट गंगा सागर द्वीप स्थित है पम्बन द्वीप मन्नार की खाड़ी में स्थित है यह रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी प्रसिद्ध है यह भारत प्रायद्वीप और श्रीलंका के बीच स्थित है अब्दुल कलाम द्वीप ओडिसा के तट पर ब्राह्मणी नदी के मुहाने पर स्थित है यह मिसाइल परीक्षण के कारण सदैव चर्चा में बना रहता है   

coastal plains and islands

Coastal Plains and Islands

   In the east and west of the peninsular plateau, two narrow coastal plains are found, which are called East Coast and West Coastal Plains respectively. It is formed by erosion and deposition by ocean waves and deposition of sediments brought by plateau rivers.

West Coast Plain –

   To the west of the Western Ghats, Kutch gets the Western Coastal Plain from the Gulf to the Kumari Cape. The average width of this plain is 64 km. Its maximum width is 80 km near the mouths of Narmada and Tapti rivers. And in many places its width is less than 50 km. The coastal plain from Gujarat to Goa is called Konkan Coast. The region from Goa to Mangalore in Karnataka is called the Kannada Coast. This is a very narrow plain. The coastal plain from Mangalore to Kanyakumari is called the Malabar Coast.

East Coast Plain –

   This plain extends from the mouth of the Ganges in the north of the Bay of Bengal to Kanyakumari in the south. In Tamil Nadu this plain is 100 to 120 km wide. North of the Godavari delta, this coastal plain is narrow and at some places its width is 32 km. This plain is highly fertile due to the deltas of the Kaveri, Mahanadi, Godavari and Krishna rivers. It is called the Northern Sarkar Coast between the Mahanadi and Krishna rivers and the Royal Border Coast in the South-West Kurnool, Cuddapah, Anantapur and Chittoor districts. Between the Krishna and Kaveri rivers is called the Coromandel Coast. This is where the mean sea level of India is measured from the Chennai coast. Lagoon lakes are found on the banks of the eastern plain, of which Chilka Lake and Pulicat Lake are famous. The number of natural harbours are less here due to the eastern coast being less patchy.

 Islands –

   Islands are such parts of the landmass around which the expansion of water is found. It can be in the ocean, ocean, lake and river. India has more than 1000 islands in total which are spread in the Bay of Bengal and Arabian Sea. The Arabian Sea islands are remnants of ancient landmass and are formed by coral reefs. The islands of Bengal represent the terrestrial feature of the extended submerged tertiary ranges of the Arakanyama of Myanmar. It is situated at an altitude of 750 meter.

    The Andaman and Nicobar Islands are the most important island group in India located in the Bay of Bengal.

   Middle Andaman is the largest island of India. The small Andaman island is famous for being inhabited by the Ong tribe. The 10 degree channel is situated between Little Andaman and Car Nicobar. The southernmost point of India is Pygmalion Point (Indira Point) located on Great Nicobar. The Ganges Sagar Island is situated near the mouth of the Hooghly River. Pamban Island is located in the Gulf of Mannar. It is also famous as Rameshwaram Island. It is situated between the Indian peninsula and Sri Lanka. Abdul Kalam Island is situated on the coast of Odisha at the mouth of Brahmani River. It always remains in the discussion due to missile test.

महत्वपूर्ण प्रश्न – (Important questions)


1. गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान क्या कहलाता है ?

() कोंकण तट

() मालाबार तट

() कन्नड़ तट

() इनमें से कोई नहीं  ()


1. What is the coastal plain from Gujarat to Goa called?

(a) Konkan Coast

(b) Malabar Coast

(c) Kannada Coast

(d) none of these (A)


2. मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तटीय मैदान क्या कहलाता है ?

() मालाबार तट

() कोंकण तट

(कन्नड़ तट 

() इनमें से कोई नही ()


2. What is the coastal plain from Mangalore to Kanyakumari called?

(a) Malabar Coast

(b) Konkan cost

(c) Kannada Coast

(D) None of these (A)


3. कृष्णा और कावेरी नदियों के बीच के तट को क्या कहते है ?

() मालाबार तट

() कोंकण तट

() कोरोमंडल तट 

() कन्नड़ तट  ()


3. What is the name of the bank between the rivers Krishna and Kaveri?

(a) Malabar Coast

(b) Konkan Coast

(c) Coromandel Coast

(d) Kannada coast (C)


4. भारत का औसत समुद्री तल कहाँ से मापा जाता है ?

() चैन्नई

() माहे

() तिरुवनंतपुरम

() यनम  ()


4. Where is the mean sea level of India measured?

(a) Chennai

(b) Mahe

(c) Thiruvananthapuram

(D) Yanam (A)


5. पुलीकट झील किस राज्य में पायी जाती है ?

() ओड़िसा

() आंध्रप्रदेश

() पश्चिमी बंगाल

() केरल ()


5. Pulicat Lake is found in which state?

(a) Odisha

(b) Andhra Pradesh

(c) West Bengal

(d) Kerala (b)


6. चिल्का झील किस राज्य में पायी जाती है ?

() केरल

() पश्चिमी बंगाल

() आंध्रप्रदेश

() ओड़िसा ()


6. Chilka Lake is found in which state?

(a) Kerala

(b) West Bengal

(c) Andhra Pradesh

(d) Odisha (D)


7. कन्याकुमारी से भूमध्य रेखा कितने किमी दूर है ?

() 867

() 876

() 768

() 776  ()


7. How many KM far is the equator from Kanyakumari?

(a) 867

(b) 876

(c)768

(d) 776 (B)


8. निम्नलिखित में से कौनसा प्रवाल द्वीप है ?

() लक्षद्वीप

() मिनीकाय

() कवरत्ती

() सभी  ()


8. Which of the following is a coral island?

(a) Lakshadweep

(b) Minicoy

(c) Kavaratti

(d) All  (D)


9.  निम्नलिखित में से कौन अंडमान और निकोबार को अलग करता है

(अ) दस डिग्री चैनल

(ब) ग्यारह डिग्री

(स) इंग्लिश चैनल

(द) इंदिरा पॉइंट  (अ)


9. Which of the following separates Andaman and Nicobar

(a) Ten degree channel

(b) Eleven degrees

(c) English Channel

(d) Indira Point (A)


10. निम्नलिखित में से कौन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का राज्य पशु है ?

(अ) प्रहरी

(ब) डुगोंग, कोमल समुद्री गाय

(स) पान्डूनस या निकोबार ब्रेडफ्रूट

(द) मकाक खाने वाला निकोबार केकड़ा (ब)


10. Which of the following is the state animal of Andaman and Nicobar Islands?

(a) Sentinel

(b) Dugong, the gentle sea cow

(c) Panduas or Nicobar breadfruit

(d) Nicobar crab eating macaque  (B)


11.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में ही नही बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?

(अ) हैवलॉक द्वीप

(ब) ग्रेट निकोबार

(स) लक्षद्वीप द्वीप

(द) बैरन द्वीप (द)


11.Which of the following is the only active volcano not only in India but in the whole of South Asia?

(a) Havelock Island

(b) Great Nicobar

(c) Lakshadweep island

(d) Barron's Island (D)


12. द्वीप किसे कहते है ?

(अ) स्थल खण्ड जो जल से एक तरफ घिरा हो

(ब) स्थल खण्ड जो जल से दो तरफ से घिरा हो

(स) स्थल खण्ड जो जल से तीन तरफ से घिरा हो

(द) स्थल खण्ड जो जल से चारों तरफ से घिरा हो (द)


 12. What is an island called?

(a) land area surrounded by water on one side

(b) land block which is surrounded by water on two sides

(c) land block which is surrounded by water on three sides

(d) land area surrounded by water on all sides (D)


13. प्रायद्वीपीय किसे कहते है ?

(अ) स्थल खण्ड जो जल से एक तरफ घिरा हो

(ब) स्थल खण्ड जो जल से दो तरफ से घिरा हो

(स) स्थल खण्ड जो जल से तीन तरफ से घिरा हो

(द) स्थल खण्ड जो जल से चारों तरफ से घिरा हो (स)


13. What is called peninsular?

(a) land area surrounded by water on one side

(b) land block which is surrounded by water on two sides

(c) land block which is surrounded by water on three sides

(d) land area surrounded by water (C)


14. भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है ?

(अ) मध्य अंडमान

(ब) उत्तरी अंडमान

(स) छोटा अंडमान

(द) दक्षिणी अंडमान (अ)


14. Which is the largest island of India?

(a) Middle Andaman

(b) North Andaman

(c) Little Andaman

(d) South Andaman (A)


15. छोटा अंडमान द्वीप किस जनजाति के अधिवास के लिए प्रसिद्ध है ?

(अ) सेंटिनलीज

(ब) जरावा जनजाति

(स) औंग जनजाति

(द) जंगिल जनजाति (स)


15. The small Andaman island is famous for the settlement of which tribe?

(a) Sentinelese

(b) Jarawa tribe

(c) Aung tribe

(d) jungle tribe (C)


16. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने जिले है ?

(अ) 2

(ब) 3

(स) 4

(द) 5 (ब)


16. How many districts are there in Andaman and Nicobar Islands?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5 (B)


17. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कुल कितने द्वीप है ?

(अ) 550

(ब) 560

(स) 572

(द) 580 (स)


17. How many islands are there in the Andaman and Nicobar Islands?

(a) 550

(b) 560

(c) 572

(d) 580 (C)


18. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?

(अ) कठफोड़वा

(ब) आम ब्लैकबर्ड

(स) स्टॉक कबूतर

(द) लकड़ी कबूतर (द)


18. Which is the national bird of Andaman and Nicobar Islands?

(a) Woodpecker

(b) common blackbird

(c) stock pigeon

(d) wood pigeon (D)


19. अंडमान निकोबार में मुख्यतः कौनसी भाषा बोली जाती है ?

(अ) बंगाली

(ब) हिंदी

(स) अंग्रेजी

(द) तमिल (अ)


19. Which language is mainly spoken in Andaman and Nicobar?

(a) Bengali

(b) Hindi

(c) English

(d) Tamil (A)


20. अंडमान निकोबार द्वीप की सैद्द्ल चोटी (सर्वोच्च) की उचाई कितनी है ?

(अ) 760

(ब) 750

(स) 732

(द) 720 (स)


  20. What is the height of Saddle Peak (highest) of Andaman and Nicobar Islands?

(a) 760

(b) 750

(c) 732

(d) 720 (c)


SANDEEP

Assistant Professor (GEOGRAPHY)

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post