तटीय मैदान और द्वीप समूह (Coastal Plains and Islands)
तटीय मैदान और द्वीप समूह
प्रायद्वीपीय पठारी भाग के पूर्व व पश्चिम में दों संकरे तटीय मैदान मिलते हैं जिन्हें क्रमशः पूर्वी तटीय एवं पश्चिमी तटीय मैदान कहा जाता है। इसका निर्माण सागरीय तरंगों द्वारा अपरदन व निक्षेपण एवं पठारी नदियों द्वारा लाए गये अवसादों के जमाव से हुआ है।
पश्चिम तटीय मैदान
–
पश्चिम घाट के पश्चिम में कच्छ को खाड़ी से लेकर कुमारी अंतरीप तक पश्चिमी तटीय मैदान मिलता है। इस मैदान की औसत चौड़ाई 64 किमी है। नर्मदा व ताप्ती नदियों के मुहानों के निकट इसकी सर्वाधिक चौड़ाई 80 किमी है। और अनेक स्थानों पर इसकी चौड़ाई 50 किमी से भी कम है। गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान कोंकण तट कहलाता है। गोवा से कर्नाटक के मंगलौर तक का क्षेत्र कन्नड़ तट कहलाता है। यह अत्यधिक संकरा मैदानी भाग है। मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तटीय मैदान मालाबार तट कहलाता है।
पूर्वी तटीय मैदान
–
यह मैदान बंगाल की खाड़ी के उत्तर में गंगा के मुहाने से दक्षिण में कन्याकुमारी तक फैला हुआ है। तमिलनाडु में यह मैदान 100 से 120 किमी चौड़ा है । गोदावरी के डेल्टा के उत्तर में यह तटीय मैदान संकरा है और कहीं कहीं इसकी चौड़ाई 32 किमी है। यह मैदान कावेरी, महानदी, गोदावरी और कृष्णा नदियों के डेल्टा के कारण अत्यधिक उपजाऊ है। इसे महानदी और कृष्णा नदियों के बीच उत्तरी सरकार का तट तथा दक्षिण-पश्चिम कर्नूल, कुडप्पा, अनंतपुर तथा चित्तूर जिलों में रायल सीमा तट कहा जाता है। कृष्णा और कावेरी नदियों के बीच कोरोमंडल तट कहते है। यहीं पर चेन्नई तट से भारत का औसत समुद्री तल मापा जाता है। पूर्वी मैदान के तट पर लैगून झीलें पायी जाती हैं जिनमें चिल्का झील तथा पुलीकट झील प्रसिद्ध हैं। पूर्वी तट कम कट्टा फट्टा होने के कारण यहाँ पर प्राकृतिक बंदरगाह की संख्या कम हैं।
द्वीप समूह
–
द्वीप, स्थलखंड के ऐसे भाग होते हैं जिनकें चारों ओर जल का विस्तार पाया जाता हैं।यह महासागर, सागर, झील व नदी में हो सकता है भारत में कुल 1000 से अधिक द्वीप हैं जो बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में फैले हैं। अरब सागरीय द्वीप प्राचीन भू खंड के अवशिष्ट भाग हैं तथा प्रवाल भित्ति द्वारा निर्मित हैं। बंगाल के द्वीप म्यांमार की अराकनयामा की विस्तारित निमज्जित टरशियरी पर्वतमाला की धरातलीय विशेषता के परिचायक हैं। तथा समुद्र तल से 750 मीटर की ऊंचाई तक स्थित हैं।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित भारत का सबसे महत्वपूर्ण द्वीप समूह है।
मध्य अंडमान भारत का सबसे बड़ा द्वीप है। छोटा अंडमान द्वीप ओंग जनजाति के अधिवास हेतु सुप्रसिद्ध है।10 डिग्री चैनल छोटा अंडमान और कार निकोबार के मध्य स्थित है। भारत का दक्षिणतम बिन्दु पिग्मेलियन पॉइंट (इंदिरा पॉइंट) ग्रेट निकोबार पर स्थित है। हुगली नदी के मुहाने के निकट गंगा सागर द्वीप स्थित है। पम्बन द्वीप मन्नार की खाड़ी में स्थित है। यह रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह भारत प्रायद्वीप और श्रीलंका के बीच स्थित है। अब्दुल कलाम द्वीप ओडिसा के तट पर ब्राह्मणी नदी के मुहाने पर स्थित है। यह मिसाइल परीक्षण के कारण सदैव चर्चा में बना रहता है।
महत्वपूर्ण प्रश्न – (Important questions)
1. गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान क्या कहलाता है
?
(अ)
कोंकण तट
(ब)
मालाबार तट
(स)
कन्नड़ तट
(द) इनमें से कोई नहीं (अ)
1. What is the coastal plain from Gujarat to Goa called?
(a) Konkan Coast
(b) Malabar Coast
(c) Kannada Coast
(d) none of these (A)
2. मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तटीय मैदान क्या कहलाता है
?
(अ)
मालाबार तट
(ब)
कोंकण तट
(स) कन्नड़ तट
(द) इनमें से कोई नही (अ)
2. What is the coastal plain from Mangalore to Kanyakumari called?
(a) Malabar Coast
(b) Konkan cost
(c) Kannada Coast
(D) None of these (A)
3. कृष्णा और कावेरी नदियों के बीच के तट को क्या कहते है
?
(अ)
मालाबार तट
(ब)
कोंकण तट
(स)
कोरोमंडल तट
(द)
कन्नड़ तट (स)
3. What is the name of the bank between the rivers Krishna and Kaveri?
(a) Malabar Coast
(b) Konkan Coast
(c) Coromandel Coast
(d) Kannada coast (C)
4. भारत का औसत समुद्री तल कहाँ से मापा जाता है
?
(अ)
चैन्नई
(ब)
माहे
(स)
तिरुवनंतपुरम
(द)
यनम (अ)
4. Where is the mean sea level of India measured?
(a) Chennai
(b) Mahe
(c) Thiruvananthapuram
(D) Yanam (A)
5. पुलीकट झील किस राज्य में पायी जाती है
?
(अ)
ओड़िसा
(ब)
आंध्रप्रदेश
(स)
पश्चिमी बंगाल
(द)
केरल
(ब)
5. Pulicat Lake is found in which state?
(a) Odisha
(b) Andhra Pradesh
(c) West Bengal
(d) Kerala (b)
6. चिल्का झील किस राज्य में पायी जाती है
?
(अ)
केरल
(ब)
पश्चिमी बंगाल
(स)
आंध्रप्रदेश
(द)
ओड़िसा
(द)
6. Chilka Lake is found in which state?
(a) Kerala
(b) West Bengal
(c) Andhra Pradesh
(d) Odisha (D)
7. कन्याकुमारी से भूमध्य रेखा कितने किमी दूर है
?
(अ)
867
(ब)
876
(स)
768
(द)
776 (ब)
7. How many KM far is the equator from Kanyakumari?
(a) 867
(b) 876
(c)768
(d) 776 (B)
8. निम्नलिखित में से कौनसा प्रवाल द्वीप है
?
(अ)
लक्षद्वीप
(ब)
मिनीकाय
(स)
कवरत्ती
(द)
सभी (द)
8. Which of the following is a coral island?
(a) Lakshadweep
(b) Minicoy
(c) Kavaratti
(d) All (D)
9. निम्नलिखित
में से कौन अंडमान और निकोबार को अलग करता है
(अ) दस डिग्री चैनल
(ब) ग्यारह डिग्री
(स) इंग्लिश चैनल
(द) इंदिरा पॉइंट
(अ)
9. Which of the following separates Andaman and Nicobar
(a) Ten degree channel
(b) Eleven degrees
(c) English Channel
(d) Indira Point (A)
10. निम्नलिखित में से कौन अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह का राज्य पशु है ?
(अ) प्रहरी
(ब) डुगोंग, कोमल समुद्री गाय
(स) पान्डूनस या निकोबार ब्रेडफ्रूट
(द) मकाक खाने वाला निकोबार केकड़ा (ब)
10. Which of the following is the state animal of Andaman and Nicobar Islands?
(a) Sentinel
(b) Dugong, the gentle sea cow
(c) Panduas or Nicobar breadfruit
(d) Nicobar crab eating macaque (B)
11.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में ही नही बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
(अ) हैवलॉक द्वीप
(ब) ग्रेट निकोबार
(स) लक्षद्वीप द्वीप
(द) बैरन द्वीप (द)
11.Which of the following is the only active volcano not only in India but in the whole of South Asia?
(a) Havelock Island
(b) Great Nicobar
(c) Lakshadweep island
(d) Barron's Island (D)
12. द्वीप किसे कहते है ?
(अ) स्थल खण्ड जो जल से एक तरफ घिरा हो
(ब) स्थल खण्ड जो जल से दो तरफ से घिरा हो
(स) स्थल खण्ड जो जल से तीन तरफ से घिरा हो
(द) स्थल खण्ड जो जल से चारों तरफ से घिरा हो (द)
(a) land area surrounded by water on one side
(b) land block which is surrounded by water on two sides
(c) land block which is surrounded by water on three sides
(d) land area surrounded by water on all sides (D)
13. प्रायद्वीपीय किसे कहते है ?
(अ) स्थल खण्ड जो जल से एक तरफ घिरा हो
(ब) स्थल खण्ड जो जल से दो तरफ से घिरा हो
(स) स्थल खण्ड जो जल से तीन तरफ से घिरा हो
(द) स्थल खण्ड जो जल से चारों तरफ से घिरा हो (स)
13. What is called peninsular?
(a) land area surrounded by water on one side
(b) land block which is surrounded by water on two sides
(c) land block which is surrounded by water on three sides
(d) land area surrounded by water (C)
14. भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है ?
(अ) मध्य अंडमान
(ब) उत्तरी अंडमान
(स) छोटा अंडमान
(द) दक्षिणी अंडमान (अ)
14. Which is the largest island of India?
(a) Middle Andaman
(b) North Andaman
(c) Little Andaman
(d) South Andaman (A)
15. छोटा अंडमान द्वीप किस जनजाति के अधिवास के लिए
प्रसिद्ध है ?
(अ) सेंटिनलीज
(ब) जरावा जनजाति
(स) औंग जनजाति
(द) जंगिल जनजाति (स)
15. The small Andaman island is famous for the settlement of which tribe?
(a) Sentinelese
(b) Jarawa tribe
(c) Aung tribe
(d) jungle tribe (C)
16. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने जिले है ?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 5 (ब)
16. How many districts are there in Andaman and Nicobar Islands?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 (B)
17. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कुल कितने द्वीप
है ?
(अ) 550
(ब) 560
(स) 572
(द) 580 (स)
17. How many islands are there in the Andaman and Nicobar Islands?
(a) 550
(b) 560
(c) 572
(d) 580 (C)
18. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का राष्ट्रीय पक्षी
कौनसा है ?
(अ) कठफोड़वा
(ब) आम ब्लैकबर्ड
(स) स्टॉक कबूतर
(द) लकड़ी कबूतर (द)
18. Which is the national bird of Andaman and Nicobar Islands?
(a) Woodpecker
(b) common blackbird
(c) stock pigeon
(d) wood pigeon (D)
19. अंडमान निकोबार में मुख्यतः कौनसी भाषा बोली जाती
है ?
(अ) बंगाली
(ब) हिंदी
(स) अंग्रेजी
(द) तमिल (अ)
19. Which language is mainly spoken in Andaman and Nicobar?
(a) Bengali
(b) Hindi
(c) English
(d) Tamil (A)
20. अंडमान निकोबार द्वीप की सैद्द्ल चोटी (सर्वोच्च)
की उचाई कितनी है ?
(अ) 760
(ब) 750
(स) 732
(द) 720 (स)
(a) 760
(b) 750
(c) 732
(d) 720 (c)