भारत के
भौतिक
प्रदेश
(प्रायद्वीपीय पठार)
Physical
Regions of India (Peninsular Plateau)
प्रायद्वीपीय पठार
यह प्राचीन गोडवाना भूमि का भाग है,जो आर्कियन काल के चट्टानों से बना त्रिभुजाकार आकृति में है। इसका विस्तार 16 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर है। क्षेत्रफल की दृष्टि से ये भारत का सबसे बड़ा भौतिक प्रदेश है। यह भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे प्राचीनतम भू-खण्ड है। विवर्तनिकी दृष्टि से शांत क्षेत्र होने के कारण यहाँ भूकम्प आने की सम्भावना काफी कम होती है लेकिन लातूर और कोयना के भूकम्प इस पर प्रश्न चिन्ह लगते हैं। इसकी औसत ऊंचाई 600 से 900 मीटर है।
अरावली, राजमहल व शिलांग की पहाड़ियाँ इस पठार के उत्तरी सीमा पर है इस पठार का दक्षिणी छोर कन्याकुमारी है। प्रायद्वीपीय पठार की ढाल उत्तर से पूर्व की और है, दक्षिणी भाग में ढाल पश्चिम से पूर्व की और है।
नर्मदा व
ताप्ती
नदियों
की
भ्रंश
घाटियाँ
प्रायद्वीपीय पठार को दो बराबर भागों में बांटती है- 1. मध्यवर्ती ऊच्च
भूमियाँ
2. दक्कन का पठार।
मध्यवर्ती उच्च भूमियाँ0
* अरावली श्रेणी – यह श्रेणी पालमपुर (गुजरात) से राजस्थान होकर दिल्ली तक लगभग 800 किलोमीटर लम्बाई में फैली है इसका सर्वोच्च शिखर गुरुशिखर है जो आबू की पहाड़ियों में स्थित है। अरावली पर्वत अत्यधिक अपरदित तथा विच्छेदित हैं । अब यह अवशिष्ट पहाड़ियों के रूप में शेष हैं।
* मालवा का पठार – अरावली तथा विंध्य श्रंखलाओं के मध्य स्थित तथा लावा निर्मित मालवा का पठार काली मिट्टी का समप्राय मैदान बन गया है। इस पर बेतवा, पार्वती, निवज, कालीसिंध, और चम्बल नदियाँ प्रवाहित होती है । जो आगे यमुना में मिल जाती है। भोपाल बेतवा और पार्वती नदियों के दोआब में स्थित हैं।
* बुंदेलखंड, बघेलखंड, विंध्याचल - मालवा पठार का उत्तरी पूर्वी भाग बुंदेलखंड व बघेलखंड के पठार के नाम से जाना जाता है। यह पठार उत्तर में यमुना के मैदान के निकट समाप्त हो जाते है। यह पठार ग्वालियर पठार तथा विंध्याचल श्रेणी के मध्य फैला है । यह प्राचीनतम बुंदेलखंड निस से निर्मित है इसकी ऊंचाई 300 से 600 मीटर है।
* छोटा नागपुर का पठार – यह पठार पश्चिमी बंगाल राज्य के पुरुलिया तथा झारखण्ड राज्य के पलामू, धनबाद, गया, हजारीबाग संथाल परगना व रांची जिलों तक विस्तृत है। महानदी, सोन, स्वर्णरेखा व दामोदर इस पठार की प्रमुख नदियाँ हैं। दामोदर नदी के उत्तर में अनेक पठार व पहाड़ियों का समूह मिलता है। इसमें हजारीबाग का पठार तथा कोडरमा का पठार शामिल है। दामोदर नदी के दक्षिण में रांची का पठार स्थित है।
* मेघालय का पठार – मेघालय का पठार प्रायद्वीपीय पठार का बहिर्शायी भाग है यह एक समतल भूमि है जो भ्रंशन के कारण भारतीय प्रायद्वीप से मालदा गैप द्वारा अलग हो गयी है। इसका क्षेत्रफल लगभग 35,291 वर्ग कि.मी है तथा औसत ऊंचाई 610 – 1830 मीटर के मध्य है।
दक्कन का पठार
यह त्रिभुजाकार पठार, पूर्वी तथा पश्चिमी घाटों, सतपुड़ा, मैकाल तथा राजमहल पहाड़ियों के मध्य 7 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल पर विस्तृत है। इसकी ऊंचाई 500 से 1000 मीटर है। इस पठार का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया द्वारा हुआ। लावा के निक्षेप 2000 मीटर से अधिक गहरे हैं।
* सतपुड़ा श्रेणी – यह पर्वतमाला नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ियों से आरम्भ होती है। पूर्वी सीमा राजमहल पहाड़ियों द्वारा बनती है। यह अधिकतर बेसाल्ट और ग्रेनाईट चट्टानों की बनी है। सतपुड़ा पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी धुपगढ़ है जो 1350 मीटर ऊंची है, यह महादेव पर्वत पर स्थित है।
* महाराष्ट्र का पठार – इसका विस्तार कोंकण तट तथा सह्याद्री को छोड़कर सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य पर है। अधिकांश क्षेत्र पर दक्कन ट्रैप की शैलें बिछी हैं।
महाराष्ट्र पठार को 5 भागों में बांटा गया हैं –
1. अजंता
की
पहाड़ियाँ
2. गोदावरी
घाटी
3. अहमदनगर (बालाघाट पठार)
4. भीमा
बेसिन
5. महादेव
उच्च
भूमि
* महानदी बेसिन – इसे छतीसगढ़ का मैदान भी कहते हैं। यह बेसिन महानदी तथा इसकी सहायक शिवनाथ, हसदो, मांड आदि नदियों द्वारा प्रवाहित हैं। बेसिन की सीमा पर पहाड़ियों तथा पठारों का क्रम स्थित है। पश्चिमी सिरे पर मैकाल श्रेणी तथा दक्षिणी सिरे पर राजहरा पहाड़ियाँ स्थित हैं जिनकी रचना धारवाड़ शैलों से हुई है।
तेलंगाना पठार – भूगर्भिक दृष्टि से यह प्रदेश प्रायद्वीप का समतलीकृत भाग है जिसमें प्रधानत: कैम्ब्रियन पूर्व की नीस शैलें पायी जाती हैं। प्रदेश को दो सूक्ष्म इकाइयों में बांटा जाता है, तेलंगाना तथा रायलसीमा उच्च भूमियाँ तेलंगाना प्रदेश समप्राय मैदान की एक पेटी है तथा सामान्य ढाल पूर्व की ओर है।रायलसीमा पठार एक समतल भूमि हैं।
कर्नाटक का पठार – यह पठार केरल तथा कर्नाटक के कुछ भाग पर विस्तृत है। प्रदेश की औसत ऊंचाई 600 से 900 मीटर हैं। मुल्ल्यागिरि बाबाबूदन की पहाड़िया सर्वोच्च तथा कुद्रेमुख द्वितीय सर्वोच्च शिखर हैं । यह प्रदेश अत्यधिक विच्छेदित हैं।
तमिलनाडु का पठार – यह पठार दक्षिणी सह्याद्री तथा तमिलनाडु तटीय मैदानों के मध्य विस्तृत हैं। इस पठार को दो इकाइयों में बांटा जाता हैं। 1. तमिलनाडु पहाड़ियां 2. कोयंबटूर–मदुरै उच्च भूमि।
पश्चिमी घाट– पश्चिमी घाट सरंचना की दृष्टि से एक सम्पूर्ण इकाई है। यह ताप्ती से लेकर कन्याकुमारी अंतरीप तक 1600 किमी लम्बे क्षेत्र में विस्तृत है। यह भारत की दूसरी सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी है इसकी औसत उच्चाई 1200 मीटर है। सामान्यत: पश्चिमी घाट उत्तर में 50 किमी एवं दक्षिण में 65 से 80 किमी चौड़े हो गये हैं। यह वास्तविक पर्वतश्रेणी नहीं है बल्कि यह उस भ्रंश का द्योतक है जो अफ्रीका से भारत के अलग होते समय उत्पन्न हुआ था। पश्चिमी घाट के उत्तर में गुजरात के सौराष्ट्र प्रदेश में गिर की पहाड़ियाँ मिलती है जो एशियाई सिंह के लिए विश्व विख्यात है।
पूर्वी घाट– महानदी के दक्षिण में उत्तर-पूर्व दिशा में दक्षिण-पश्चिम दिशा की और 1300 किमी की लम्बाई में पूर्वी घाट नीलगिरी पहाड़ियों तक फैले हैं नीलगिरी पहाड़ियों के निकट इनका अपना अस्थित्व समाप्त हो जाता है। इस पर्वतीय भाग की औसत ऊंचाई 615 मीटर, औसत चौड़ाई उत्तर में 190 किलोमीटर तथा दक्षिण में 75 किलोमीटर है । इस पर्वत श्रेणी को नदियों ने अनेक स्थानों से काट दिया है। इस कारण यह अलग-अलग पहाड़ियों के रूप में मिलते हैं।
महत्वपूर्ण प्रश्न –
1. छोटा
नागपुर
पठार
की
सबसे
ऊँची
पर्वत
चोटी
कौनसी
है
?
(अ)
पारसनाथ
(ब)
धूपगढ़
(स)
पंचमढ़ी
(द)
महाबलेश्वर (अ)
1. Which is the highest mountain peak of Chhota Nagpur plateau?
(a) Parasnath
(b) Dhupgarh
(c) Panchmarhi
(d) Mahabaleshwar (A)
2. तमिलनाडु
राज्य
का
सबसे
बड़ा
पर्वत
शिखर
कौनसा
है
?
(अ)
धूपगढ़
(ब)
दोदाबेटा
(स)
महेंद्रगिरी
(द)
कोडाई
कन्नाल
(ब)
2. Which is the highest mountain peak of Tamil Nadu state?
(a) Dhupgarh
(b) Dodabeta
(c) Mahendragiri
(d) Kodai Kannal (B)
3. “पाट”
भूमि
पायी
जाती
है
–
(अ)
छोटा
नागपुर
(ब)
दंडकारण्य
(स)
विदर्ध
मैदान
में
(द)
विन्ध्य
उच्च
भूमि
में (अ)
3. “Paat” land is found in –
(a) Chota Nagpur
(b) Dandakaranya
(c) Vidardha Maidan
(d) Vindhya Highlands (A)
4. निम्नांकित में से कौनसी पहाड़ीयाँ पश्चिमी घाट से संबन्धित नही है ?
(अ)
इलायची
(ब)
पालकोंडा
(स)
नीलगिरी
(द)
अन्नामलाई
(ब)
4. Which of the following hills do not belong to the Western Ghats?
(a) cardamom
(b) Palkonda
(c) Nilgiris
(d) Annamalai (B)
5. रांची
का
पठार
उदाहरण
है-
(अ)
सही
पैनीप्लेन
का
(ब)
प्रारंभी
पैनीप्लेन
का
(स)
फासिल
पैनीप्लेन
का
(द)
उत्थित
पैनीप्लेन
का (द)
5. Ranchi plateau is an example of-
(a) right peniplane
(b) early peniplane
(c) Fasil Pennyplane
(d) raised peniplane (D)
6. भारत
का
कौनसा
प्राचीन
पठारी
भाग
सबसे
ऊँचा
उठा
है
?
(अ)
शिलांग
का
पठार
(ब)
मैसूर
का
पठार
(स)
लावा
का
पठार
(द)
पश्चिमी
घाट
की
दक्षिणवर्ती पहाड़ियाँ (द)
6. Which ancient plateau part of India has raised the highest?
(a) Shillong Plateau
(b) Mysore plateau
(c) plateau of lava
(d) Southern hills of Western Ghats (D)
7. भारत
के
दक्षिणी
पठार
का
सर्वोच्च
बिंदु
कहाँ
पर
स्थित
है
?
(अ)
सह्याद्री
में
(ब)
इलायची
पहाड़ियों
(स)
नीलगिरी
में
(द)
अन्नामलाई
में
(द)
7. Where is the highest point of the southern plateau of India located?
(a) Sahyadri
(b) Cardamom Hills
(c) Nilgiris
(d) Annamalai (D)
8. पूर्वी
घाट
एवं
पश्चिमी
घाट
को
जोड़ने
वाली
पहाड़ियाँ
कौनसी
है
?
(अ)
नीलगिरी
पहाड़ियाँ
(ब)
अन्नामलाई
पहाड़ियाँ
(स)
इलायची
पहाड़ियाँ
(द)
पालनी
पहाड़ियाँ (अ)
8. Which are the hills connecting Eastern Ghats and Western Ghats?
(a) Nilgiri Hills
(b) Annamalai Hills
(c) Cardamom Hills
(d) Palani Hills (A)
9. पश्चिमी
घाट
किस
तरह
की
पर्वत
श्रेणी
है
?
(अ)
अवशिष्ट
पर्वत
(ब)
नविन
मोड़दार
पर्वत
(स)
ब्लाक
पर्वत
(द) ज्वालामुखी पर्वत (स)
9. What type of mountain range is the Western Ghats?
(a) Residual mountain
(b) Newly folded mountain
(c) Block Parvat
(d) Volcano mountain (C)
10. दक्कन
का
पठार
कितने
राज्यों
में
फैला
है
?
(अ)
6
(ब)
7
(स)
8
(द)
9 (स)
10. In how many states is the Deccan Plateau spread?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9 (C)
11. सरंचनात्मक दृष्टि से शिलांग पठार अंग है -
(अ)
प्रायद्वीपीय भारत का
(ब)
हिमालय
पर्वत
श्रंखला
का
(स)
म्यांमार-भारत
के
मध्यवर्ती
पहाड़ी
श्रंखला
का
(द)
इनमें
से
किसी
का
नहीं
(अ)
11. From the structural point of view, the Shillong Plateau is a part of –
(a) Peninsular India
(b) Himalaya mountain range
(c) The intermediate mountain range of Myanmar-India
(d) none of these (A)
12. निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी पूर्वीघाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती हैं ?
(अ)
अन्नामलाई
पहाड़ियाँ
(ब)
अक्षांबु
पहाड़ियाँ
(स)
बिलिगिरि
रंगा
पहाड़ियाँ
(द) इलायची पहाड़ियाँ (स)
(a) Annamalai Hills
(b) Akshambu Hills
(c) Biligiri Ranga Hills
(d) Cardamom hills (C)
13. प्रायद्वीपीय पठारी भाग का कौनसा भाग अधिक चौड़ा है ?
(अ)
पश्चिमी
(ब)
पूर्वी
(स)
कोंकण
(द)
मालाबार
(ब)
13. Which part of the peninsular plateau is wider?
(a) Western
(b) Eastern
(c) Konkan
(d) Malabar (B)
14. नीलगिरी
पर्वत
एक
प्रकार
के
ब्लाक
पर्वत
है
जिस
पर
एक
प्रसिद्ध
पर्यटन
स्थल
का
क्या
नाम
है
?
(अ)
गोवा
(ब)
ऊटी
(स)
अजन्ता
(द)
ओणम (ब)
14. Nilgiri mountain is a type of block mountain on which what is the name of a famous tourist destination?
(a) Goa
(b) Ooty
(c) Ajanta
(d) Onam (B)
15. कृष्णा,
तुंगभद्रा
और
कावेरी
नदियाँ किस पठार से होकर प्रवाहित होती है ?
(अ)
महाराष्ट्र का पठार
(ब)
तेलंगाना
पठार
(स)
तमिलनाडु
का
पठार
(द)
कर्नाटक
का
पठार
( द)
15. Krishna, Tungabhadra and Kaveri rivers flow through which plateau?
(a) Plateau of Maharashtra
(b) Telangana Plateau
(c) Tamil Nadu plateau
(d) Plateau of Karnataka (D)
16. पूर्वी
घाट
का
सर्वोच्च
शिखर
कौन-सा
है
?
(अ)
महेंद्रगिरी
(ब)
विशाखापत्तनम
(स)
दोदाबेटा
(द)
अनैमुदि (ब)
16. Which is the highest peak of Eastern Ghats?
(a) Mahendragiri
(b) Visakhapatnam
(c) Dodabeta
(d) Anaimudi (B)
17. धूंआधार
प्रपात
कहाँ
स्थित
है
?
(अ)
उज्जैन
(ब)
जबलपुर
(स)
भोपाल
(द)
होशंगाबाद (ब)
17. Where is Dhuandhar Falls located?
(a) Ujjain
(b) Jabalpur
(c) Bhopal
(d) Hoshangabad (B)
18. हैदराबाद तथा सिकंदराबाद किस पठार के निचले समतल भागों में स्थित है ?
(अ)
महाराष्ट्र का पठार
(ब)
तेलंगाना
का
पठार
(स)
तमिलनाडु
का
पठार
(द)
कर्नाटक
का
पठार (ब)
18. Hyderabad and Secunderabad are located in the lower flat parts of which plateau?
(a) Plateau of Maharashtra
(b) Plateau of Telangana
(c) Plateau of Tamil Nadu
(d) Plateau of Karnataka (B)
19. दंडकारण्य
का
विस्तार
किन
राज्यों
में
है
?
(अ)
ओड़िसा,छतीसगढ़
और
आंध्रप्रदेश
(ब)
मध्यप्रदेश,छतीसगढ़ और आंध्रप्रदेश
(स)
छतीसगढ़,ओड़िसा
और
कर्नाटक
(द)
आंध्रप्रदेश,ओड़िसा और तमिलनाडु (अ)
19. In which states is the extension of Dandakaranya?
(a) Orissa, Chhattisgarh and Andhra Pradesh
(b) Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Andhra Pradesh
(c) Chhattisgarh, Odisha and Karnataka
(d) Andhra Pradesh, Odisha and Tamil Nadu (A)
20. जयंतिया,
मिकिर,
खासी,
रेंगमा
और
गारो
की
पहाड़ियाँ
किस
पठार
का
भाग
है
?
(अ)
महाराष्ट्र का पठार
(ब)
तेलंगाना
का
पठार
(स)
तमिलनाडु
का
पठार
(द)
मेघालय
का
पठार
(द)
20. The hills of Jaintia, Mikir, Khasi, Rengma and Garo are part of which plateau?
(a) Plateau of Maharashtra
(b) Plateau of Telangana
(c) Tamil Nadu plateau
(d) Meghalaya Plateau (D)